Weather Update: घने कोहरे पर IMD का एलर्ट, दिल्ली, UP, पंजाब, राजस्थान में New Year पर होगी और भी ज्यादा कड़ाके की ठंड
Weather Update: दिल्ली समेत पूरे उत्तर प्रदेश के हालत हर रोज बदलते जा रहे हैं. लोगों को भंयकर ठंड का सामना करना पड़ रहा है, आने वाले नए साल पर और भी ज्यादा घना कोहरा छा सकता है.
हाइलाइट
- उत्तर भारत कड़ाके की ठंड की चपेट में है.
- 2 जनवरी तक इन इलाकों में छाएगा घना कोहरा.
Weather Update: उत्तर भारत कड़ाके की ठंड की चपेट में है, तो वहीं मौसम विभाग ने 31 दिसंबर यानी आज पंजाब के कई हिस्सों, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर बहुत ज्यादा ठंडा दिन रहने का अनुमान है. सर्दी के साथ ही घने कोहरे की मार भी झेलनी पड़ रही है. कोहरे के चलते शनिवार को 150 से अधिक अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों में देरी हुई. वहीं अयोध्या धाम-दिल्ली एक्सप्रेस समेत 100 से अधिक ट्रेनें दो से आठ घंटे की देरी से चलीं. तो कुछ ट्रेनें रद्द कर दी गईं .
2 जनवरी तक इन इलाकों में छाएगा घना कोहरा
मौसम विभाग ने बताया है कि पंजाब, यूपी, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, शिमला, इन सभी इलाकों में कल से और भी ज्यादा कोहरा देखने को मिल सकता है जिससे लोगों को आने वाले दिनों में ठंड अधिक कंपा सकती है. तो वहीं देश के उत्तरी क्षेत्र जम्मू-कश्मीर, लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान- मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 2 जनवरी तक सुबह के समय घने कोहरे जैसी स्थिति छाने की उम्मीद है.
इसके साथ ही देश के उत्तर-पूर्व में असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 31 दिसंबर की सुबह से 2 जनवरी तक घना कोहरा छाया रहेगा. आईएमडी के अनुसार इंदिरा गांधी इंटरनेशल एयरपोर्ट पर कोहरे के कारण सबसे कम दृश्यता 150 मीटर दर्ज की गई. जबकि रनवे विजुअल रेंज 400 के मीटर से 800 मीटर की रेंज में थी.
इन इलाकों में बारिश होने का अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार अगले 7 दिनों तक दिल्ली का न्यूनतम तापमान 7 से 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. वहीं पूरे हफ्ते राजधानी में कोहरा छाया हुआ रहेगा. इसके अलावा तमिलानाडु में कुछ स्थानों पर साथ ही दक्षिणई केरल और पूर्वोत्तर भारत में एक यादो स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. हरियाणा, उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों और बिहार के कई स्थानों पर बहुत घना कोहरा था सकता है.