दिल्ली समेत कई राज्यों में आज आसमान से होगी राहत की बारिश, पढ़ें IMD का अपडेट

Rain Alert: अब सभी को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलने वाली है. क्योंकि देश में बारिश ने दस्तक दे दी है. ओडिशा के 24 जिलों में मानसून पहुंच चुका है. दक्षिण-पश्चिम मानसूनी हवाएं यहां पहुंच चुकी हैं, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मानसून को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है. इस खबर से देशभर के कई इलाकों के लोगों को राहत मिलेगी.

JBT Desk
JBT Desk

Rain Alert: दिल्लीवासियों को गर्मी और लू से राहत मिलने वाली है. मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार (23 जून) को हल्की बारिश की भविष्यवाणी की है. केरल के कई हिस्सों में बारिश को लेकर रेड और ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. इसी तरह देश के कई राज्यों में बारिश की भविष्यवाणी की गई है. दक्षिण भारत के राज्यों में भारी बारिश देखने को मिल रही है. धीरे-धीरे मानसून के बादल उत्तर भारत तक पहुंचने लगा है. 

मौसम विभाग ने कहा है कि रविवार को दिल्ली के आसमान में बादल छाए रहेंगे. हल्की बारिश भी हो सकती है. अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास है जबकि न्यूनतम तापमान 30 डिग्री तक जा सकता है. आईएमडी ने आगे अपडेट देते हुए कहा है कि 30 जून तक मानसून के राजधानी दिल्ली पहुंचने की संभावना है. केरल के कोझिकोड, वायनाड और कन्नूर के लिए रेड अलर्ट और एर्नाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड़, मल्लापुरम और कासरगोड के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

कहां होगी बारिश

IMD के मुताबिक, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाट इलाके, केरल, माहे, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में 23 से 36 जून तक भारी बारिश होने वाली है. 23 जून को लक्षद्वीप में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. , 23-24 जून को गुजरात और 23-24 जून को सौराष्ट्र में बारिश होने की संभावना है. 

इसके अलावा 23 जून को मराठवाड़ा, 26 जून को तटीय आंध्र प्रदेश और यनम और 24-25 जून को दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है. मौसम विभाग ने 23 जून को पश्चिमी मध्य प्रदेश और 26 जून को पूर्वी मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है.
 
इसके साथ ही बिहार में 24 से 26 जून, ओडिशा में 26 जून, झारखंड में 25-26 जून और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 23-26 जून तक भारी बारिश की संभावना है. IMD ने उत्तराखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में छिटपुट से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. 

calender
23 June 2024, 02:39 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो