Weather Update: उत्तर प्रदेश समेत दिल्ली तक मौसम में काफी तेजी के साथ बदलाव आने की वजह से सभी लोग परेशान हैं. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई इलाकों में बुधवार को बारिश हुई कहीं कम तो कहीं ज्यादा बारिश होने से अचानक सर्दी बढ़ गई है. पहले ही ठंडी हवा और कोहरे के बीच गलन से लोग परेशान होते हुए दिख रहे थे, अब बारिश देख लोग ठंड बढ़ने का अंदेशा जता रहे. मौसम विभाग का कहना है कि बुंदेलखंड व विंध्य क्षेत्र में बरसात के आसार दिखाई दे रहे हैं.
दिल्ली की बात करें तो वहां का भी तापमान लगातार बदल रहा है. हवा और तेजी के साथ चलने और कोहरे की वजह से लोगों को हाल बेहाल हो रहा है. साथ ही कोहरे की वजह से कई ट्रेनें भी पिछले कुछ दिनों से देरी से चल रही हैं, मौसम विभाग ने प्रदेश के कई इलाकों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है साथ ही आने वाले दिनों में हल्की बूंदाबांदी देखी जा सकती है.
गुरुवार को प्रदेश भर में कोल्ड डे रहने के आसार हैं. वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार दक्षिणी हरियाणा के ऊपर अवस्थित पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दक्षिणी उत्तर प्रदेश में आगामी 2-3 दिनों तक आसमान में बादल छाए रहने तथा बूंदा-बांदी के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है जबकि प्रदेश के मध्यवर्ती तथा उत्तरी भाग में घने कोहरे के साथ कहीं शीत दिवस होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने इन इलाकों में कोहरे और हल्की बारिश होने का अलर्ट जारी किया है जैसे- गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, लखनऊ बारांबकी, अयोध्या, सहारपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ गाजियाबाद, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़स कासगंज, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बेरली, पीलीभीत, शाहरजहांपुर, संभल बदांयू एंव आसपास इलाकों में मौसम विभाग ने कुहरा होने की संभावना जताई है. साथ ही इन इलाकों ठंडी हवाएं भी चलेंगी जिससे तापमान बढ़ोतरी देखी जाएगी. First Updated : Thursday, 04 January 2024