तिरंगे की रोशनी से जगमगाई देश की ये 10 ऐतिहासिक इमारतें, देखें वीडियो

Independence Day 2024: भारत 78वां आजादी का जश्न मना रहा है. हर साल की तरह इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस को देश में बड़े धूम-धाम से मनाया जाएगा. स्वतंत्रता दिवस से पहले ही देश तिरंगे के रंगों में रंग चुका है. देश के हर कोने में स्वतंत्रता दिवस के समारोह की तैयारियां चल रही हैं. इस खास मौके पर देश के प्रमुख ऐतिहासिक स्थल और इमारतें तिरंगे की रोशनी से सज चुकी हैं.

calender

78th Independence Day: देश आज 15 अगस्त को अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस साल की थीम 'विकसित भारत @2047' रखी गई है. हर साल की तरह इस बार भी स्वतंत्रता दिवस को बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. देश का कोना-कोना तिरंगे के रंग में रंग हुआ नजर आ रहा है. इस स्पेशल मौके पर ऐतिहासिक इमारतें केसरिया, सफेद और हरे रंग की रोशनी से सराबोर है.

तिरंगे की रोशनी में जगमगा उठा इंडिया गेट 

दिल्ली का ऐतिहासिक इंडिया गेट तिरंगे की रोशनी में सराबोर नजर आया. भारत की आजादी के जश्न में यह भी चार चांद लगा रहा है. इन दिल छू लेने वाले नजारों को देखकर हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो रहा है.

तिरंगा ध्वज के रंग में रंगा संविधान सदन 

संविधान सदन (पुराने संसद भवन) को भी तिरंगे के रंग वाली लाइटों से रोशन किया गया है. पुराने संसद भवन के चारो ओर तिरंगा ध्वज का रंग नजर आ रहा है.

रोशनी से जगमगाया मंत्रालय भवन 

इस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मंत्रालय भवन को भी सजाया गया है. पूरा भवन रोशनी से जगमगा रहा है, जो हर किसी के अंदर देशभक्ति का जोश भर देने वाला है.

रोशनी से जगमगाया श्रीनगर का लाल चौक

भारत अपने 78वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने के लिए जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर में लाल चौक पूरी तरह से सजाया गया है.

राष्ट्रपति भवन का अलौकिक दृश्य

भारत के गणराज्य का प्रतीक दिल्ली का राष्ट्रपति भवन स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर तिरंगे की रोशनी में चमक उठा. तिरंगे की रोशनी का नजारा इतना सुंदर था कि इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

अटारी-वाघा बॉर्डर पर तिरंगे की शान

अमृतसर के अटारी-वाघा बॉर्डर पर भी स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर तिरंगे की रोशनी की गई. भारत और पाकिस्तान के बीच इस बॉर्डर पर तिरंगे की यह रोशनी, न सिर्फ भारत की स्वतंत्रता का जश्न है, बल्कि यह हमारे देश की ताकत और एकता का प्रतीक भी है. यहां पर हर शाम होने वाली बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के साथ तिरंगे की यह रोशनी लोगों के दिलों में देशभक्ति की लहर पैदा कर देती है.

हुमायूं का मकबरा तिरंगे की रोशनी में रंगा

दिल्ली का हुमायूं का मकबरा भी तिरंगे की रोशनी से जगमगाया. इस ऐतिहासिक स्थल की तिरंगे में रंगी हुई छवि ने इसकी खूबसूरती को बढ़ा दिया है.

मुंबई का छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और बीएमसी भवन

मुंबई का छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और बीएमसी का ऐतिहासिक भवन भी तिरंगे की रोशनी से जगमगाया. यह इमारतें मुंबई की पहचान हैं.

DDA बिल्डिंग का खूबसूरत दृश्य

दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की विकास मिनार भी इस खास मौके पर तिरंगे की रोशनी से चमक उठी. यह इमारत दिल्ली की पहचान का हिस्सा है.

 

 

First Updated : Thursday, 15 August 2024