Rakshan Bandhan Songs: राखी के सेलिब्रेशन को और भी खुशनुमा बना देंगे ये बॉलीवुड सांग

Rakshan Bandhan Songs: भारत त्योहारों का देश हैं और इस देश का कोई भी त्योहार बॉलीवुड के गानों के बिना अधूरा सा रहता है.

Rakshan Bandhan Songs: रक्षाबन्धन भारतीय धर्म संस्कृति के अनुसार रक्षाबन्धन का पर्व श्रावण माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है. यह त्योहार भाई-बहन को स्नेह की डोर में बांधता है. इस अवसर पर बहन अपने भाई के मस्तक पर टीका लगाकर राखी बधती हैं. यह एक ऐसा पर्व है जो पुरे देश में मनाया जाता है. 

रक्षा बंधन के दिन बहनें अपने भाइयों को राखी बांधकर इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं और हर घर में इसे हर्षो उल्लास के साथ से मनाया जाता है. जैसा कि आपको बता दें कि भारत त्योहारों का देश हैं और इस देश का कोई भी त्योहार बॉलीवुड के गानों के बिना अधूरा सा रहता है. ऐसे में आज हम आपको बॉलीवुड के उन गानों के बारे में बताने जा रहें हैं जो आपके लिए इस दिन को बेहद खास बना बनाने वालें हैं.

1. भैया मेरे, राखी के बंधन को निभाना...

2. फूलों का तारों का, सबका कहना है...

3. मेरी प्यारी बहनिया...

4. बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है...

5. मेरे भैया, मेरे चंदा, मेरे अनमोल रतन...

इन गानों को सुनकर रक्षा बंधन का त्यौहार सेलिब्रेट कर सकते हैं.

calender
29 August 2023, 06:49 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो