घने कोहरे के कारण वंदे भारत समेत ये ट्रेनें प्रभावित, कई घंटे हो रही हैं लेट: पढ़ें ये लिस्ट

उत्तर भारत में बढ़ती सर्दी और घने कोहरे ने रेल यात्रियों के सफर को मुश्किल बना दिया है. दिल्ली आने वाली कई ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं, जिससे यात्रियों को लंबे इंतजार का सामना करना पड़ रहा है. खासतौर पर पूर्व दिशा से आने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है. ट्रेनें देरी से दिल्ली पहुंचने के कारण उनकी रवानगी के समय में भी बदलाव करना पड़ा है. दिल्ली से भोपाल जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस समेत कई महत्वपूर्ण ट्रेनें अब निर्धारित समय से देर से रवाना होंगी.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

Late Trains: उत्तर भारत में बढ़ती सर्दी और घने कोहरे के कारण रेल यात्रियों को गंभीर असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली आने और यहां से रवाना होने वाली कई प्रमुख ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं. इन देरी का असर दिल्ली से भोपाल जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस समेत अन्य महत्वपूर्ण रेलगाड़ियों पर भी पड़ा है.

कोहरे के कारण रेलगाड़ियों की देरी

आपको बता दें कि बुधवार को सर्दी और कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली लंबी दूरी की कई ट्रेनें देरी से पहुंची. खासकर पूर्व दिशा से आने वाले यात्री इस समस्या से अधिक प्रभावित हुए. ट्रेनों के देरी से पहुंचने के कारण प्रस्थान समय में भी बदलाव किया गया है.

देरी से दिल्ली पहुंचने वाली ट्रेनें

  • बरौनी-नई दिल्ली हमसफर विशेष (02563): सवा छह घंटे
  • दरभंगा-नई दिल्ली हमसफर विशेष (02569): सवा पांच घंटे
  • मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल क्लोन एक्सप्रेस (05283): पौने चार घंटे
  • गाजीपुर सिटी-आनंद विहार सुहेलदेव एक्सप्रेस: सवा तीन घंटे
  • रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस: तीन घंटे
  • दिल्ली से देरी से रवाना होने वाली ट्रेनें
  • नई दिल्ली-राजेंद्र नगर विशेष (02394): चार घंटे
  • नई दिल्ली-दरभंगा हमसफर (02570): एक घंटा
  • हजरत निजामुद्दीन-रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस: सवा तीन घंटे
  • आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर क्लोन एक्सप्रेस (05284): चार घंटे
  • हजरत निजामुद्दीन-दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस: एक घंटा

यात्रियों के लिए परेशानी का सबब

वहीं आपको बता दें कि घने कोहरे के कारण दृश्यता कम हो जाने से ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो रही है. देरी के चलते यात्रियों को स्टेशन पर अधिक समय तक इंतजार करना पड़ रहा है. इससे विशेष रूप से वे यात्री परेशान हैं जिन्हें यात्रा के बाद अन्य ट्रेनों या परिवहन साधनों से जुड़ना होता है.

रेल प्रशासन की सलाह

बता दें कि रेल प्रशासन ने यात्रियों को अपनी यात्रा से पहले संबंधित ट्रेन का स्टेटस चेक करने की सलाह दी है. साथ ही, सर्दियों में संभावित देरी को ध्यान में रखते हुए यात्रा की योजना बनाने का सुझाव दिया गया है. 

calender
11 December 2024, 12:25 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो