पेन ड्राइव से कैद कर रखी थी 2976 महिलाओं की इज्जत, पढ़ें पूरी डिटेल्स

Prajwal Revanna: रेवन्ना के जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं उनमें घर में काम करने वाली मेड से लेकर हाई प्रोफाइल महिलाएं हैं. उनका जबरन यौन शोषण करते हुए रिकॉर्डिंग की गई है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Prajwal Revanna: लोकसभा चुनाव को लेकर चल रही सियासी हलचल के बीच भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना कतिथ सेक्स स्कैंडल में नाम सामने आया है. ऐसे में कर्नाटक सरकार ने उनकी जांच के लिए एक  एसआईटी का गठन किया है. इस बीच प्रज्वल रेवन्ना देश छोड़कर विदेश भाग गए हैं. वह जर्मनी के फ्रैंकफर्ट चले गए हैं. बता दें, कि प्रज्वल रेवन्ना इस बार कर्नाटक की हासन सीट से चुनावी मैदान में है. ऐसे में इस सीट के लिए 26 अप्रैल को दूसरे चरण में ही वोटिंग हो चुकी है. इस  दौरान चुनाव से दो दिन पहले 24 अप्रैल को ही सोशल मीडिया पर प्रज्वल रेवन्ना के 1 हजार से ज्यादा वीडियो सामने आए हैं. 

रेवन्ना के जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं उनमें घर में काम करने वाली मेड से लेकर हाई प्रोफाइल महिलाएं हैं. उनका जबरन यौन शोषण करते हुए रिकॉर्डिंग की गई है. इन वीडियोज में प्रज्वल रेवन्ना को यौन शोषण करते और खुद ही इसकी रिकॉर्डिंग करते देखा जा रहा है.

घर की मेड से किया मामले का खुलासा 

इस मामले का खुलासा सांसद प्रज्वल रेवन्ना के घर में काम करने वाली मेड 47 वर्षीय मेड ने किया है.  महिला ने प्रज्वल रेवन्ना ही नहीं, बल्कि उनके पिता और होलेनरासीपुर के विधायक एचडी रेवन्ना पर भी यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. महिला ने पुलिस से की गई अपनी शिकायत में बताया कि जॉइनिंग के चार महीने बाद रेवन्ना उसे अपने कमरे में बुलाने लगे. घर में कुल छह महिला कर्मचारी थीं और सभी बहुत घबराती थीं. उनका कहना था कि जब प्रज्वल रेवन्ना घर आते हैं, तो उन सभी को डर लगता है. घर के पुरुष स्टाफ ने भी महिला स्टाफ को उनसे संभल कर रहने के लिए कहा था.

मेड की बेटी तक भी बनी शिकार 

मेड ने पुलिस को आगे बताया कि जब भी (एचडी) रेवन्ना की पत्नी घर से बाहर जाती थी. तो वह घर की महिला कर्मचारियों को स्टोर रूम में बुलाकर उन्हें पहले फल दिया करते थे. फिर उन्हें छूते थे. वो उनकी साड़ी की पिन हटा दिया करते थे और उनका यौन उत्पीड़न करते थे. महिला ने यह भी दावा किया कि प्रज्वल रेवन्ना ने उसकी बेटी के साथ छेड़खानी करने की कोशिश की, जिसके बाद रेवन्ना ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया था.

जांच के लिए गठित की गई है एसआईटी 

महिला कर्मचारी की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले के खिलाफ तुरंत एक्शन लेते हुए आईपीसी की धारा 354ए, 354डी, 506 और 509 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है. वहीं इस मामले के बाद कर्नाटक में सियासी बवाल मच जाने के बाद कर्नाटक की कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकार ने इस केस की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है. शिकायत करने वाली महिला उनके घर काम कर चुकी एक कुक है. उसी ने इस मामले में कर्नाटक के हासन के होलेनरासीपुर थाने में ये केस दर्ज कराया है.

मामले पर क्या बोले कर्नाटक के राज्य मंत्री? 

इस मामले पर सोमवार को कर्नाटक के राज्य मंत्री प्रियांक खड़गे ने कहा कि हासन के सांसद का इतिहास ऐसा है कि उन्हें बीजेपी पदाधिकारियों से पत्र मिल रहे थे. जिनके अनुसार, ऐसे हजारों पीड़ित हैं, जिनके साथ हासन सांसद ने दुर्व्यवहार किया है. फिर भी वे गठबंधन में गए और उन्हें टिकट दे दिया गया.

देवराजे गौड़ा ने पार्टी अध्यक्ष को लिखा पत्र

बता दें कि 33 वर्षीय प्रज्वल इस चुनाव में दूसरी बार हासन सीट से जेडीएस उम्मीदवार हैं. जद (एस) सितंबर 2023 में एनडीए में शामिल हो गया था. अब कर्नाटक में जेडीएस और बीजेपी का गठबंधन हो गया. लेकिन करीब 3 महीने बाद कर्नाटक बीजेपी के नेता देवराजे गौड़ा ने 8 दिसंबर, 2023 को अपनी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र को एक खत लिखा थे जिसमे कहा गया कि प्रज्वल रेवन्ना समेत एचडी देवेगौड़ा परिवार के कई सदस्यों पर गंभीर इल्जाम हैं और जद (एस) के साथ हम गठबंधन में हैं. 

देवराजे गौड़ा को मिली पेनड्राइव 

देवराजे गौड़ा ने अपने खत में लिखा कि उन्हें एक पेन ड्राइव मिली है. जिसमें कुल 2,976 वीडियो हैं. जिनमें सभी आपत्तिजनक और अश्लील दिखाई हैं. वीडियो में कुछ महिलाएं दिख रही हैं, जो सरकारी अधिकारी हैं. इन वीडियो का इस्तेमाल उन महिलाओं को ब्लैकमेल करके उनका यौन उत्पीड़न करने के लिए किया जा रहा है. बीजेपी नेता ने आगे दावा किया था कि इन वीडियो और तस्वीरों वाली एक और पेन ड्राइव कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं तक पहुंच गई है.

calender
29 April 2024, 07:43 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो