पुलिस पकड़ने आई तो पैंट में ही पॉटी कर दी, लेकिन इस बार बदमाश की चालाकी नहीं चली

पुलिस को हर बार चकमा देने वाला यह शातिर चोर पकड़ से बचने के लिए ऐसा गंदा तरीका अपनाता था कि लोग उसके पास जाने से भी कतराते थे. लेकिन इस बार पुलिस ने पहले से तैयारी कर रखी थी—मास्क और ग्लव्स पहनकर इस चालाक चोर को धर दबोचा! आखिर क्या थी इसकी अजीब हरकत और कैसे हुआ इसका पर्दाफाश? जानिए पूरी कहानी...'

Aprajita
Edited By: Aprajita

New Delhi: दिल्ली के सदर बाजार इलाके में पुलिस ने एक अनोखे चोर को गिरफ्तार किया है, जो पकड़ से बचने के लिए हर बार अपनी पैंट में ही पॉटी कर देता था. जी हां, जब भी उसे लगता कि कोई उसे पकड़ने वाला है, वह जानबूझकर गंदगी कर देता, जिससे लोग बदबू से बचने के लिए उसके पास जाने से कतराते थे. यह उसका ‘सीक्रेट वेपन’ था, जिसकी वजह से वह कई बार पुलिस और भीड़ को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा था.

हर बार पुलिस को देता था चकमा

आरोपी का नाम दीपक है और उसके खिलाफ चोरी के छह से ज्यादा मामले दर्ज हैं. वह एक शातिर चोर है, जो पुलिस से बचने के लिए हर बार यही हथकंडा अपनाता था. पुलिस जब भी उसे पकड़ने के लिए पहुंचती, वह अपनी पैंट गंदी कर लेता और बदबू की वजह से पुलिस या भीड़ उसे छूने से भी बचती थी. यही वजह थी कि वह बार-बार बचकर निकल जाता था.

इस बार पुलिस भी थी तैयार

हालांकि, इस बार पुलिस ने उसकी चालाकी पहले ही भांप ली थी. जैसे ही पुलिस को दीपक के बारे में जानकारी मिली, अफसरों ने पहले से ही मास्क और ग्लव्स पहन लिए. पुलिस को अंदाजा था कि दीपक फिर से अपनी गंदी तरकीब अपनाएगा, लेकिन इस बार उसकी चाल काम नहीं आई. पुलिस ने घेराबंदी करके उसे दबोच लिया और इस बार बदबू से बचने के लिए पहले से तैयारी की थी. दीपक ने हमेशा की तरह अपने पुराने तरीके से बचने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे काबू में कर ही लिया और सीधे थाने ले गई.

चोरी के साथ चाकू रखने का भी था शौक

पुलिस के अनुसार, दीपक पहले भी चोरी के कई मामलों में गिरफ्तार हो चुका है. उसे चाकू रखने का भी शौक था और वह इसे अपना ‘लकी चार्म’ समझता था. हालांकि अब तक उसके द्वारा किसी पर चाकू से हमला करने की कोई घटना सामने नहीं आई है. फिलहाल, पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है.

अब सलाखों के पीछे है ‘पॉटी चोर’

दीपक का यह हथकंडा उसे कई बार बचाने में सफल रहा था लेकिन इस बार पुलिस ने पूरी तैयारी कर रखी थी. मास्क और ग्लव्स पहनकर पुलिस ने उसे बिना किसी परेशानी के दबोच लिया और अब वह सलाखों के पीछे पहुंच चुका है. पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है कि उसने और कितनी वारदातों को अंजाम दिया है. अब देखना यह है कि कोर्ट में उसकी इस अजीब हरकत पर क्या फैसला सुनाया जाता है. लेकिन इतना तो तय है कि अब उसका यह ‘गंदा खेल’ हमेशा के लिए खत्म हो चुका है!

calender
26 March 2025, 09:53 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो