8 महीने जेल की सलाखों के पीछे रहेगा स्क्विड गेम का ये एक्टर, यौन शोषण मामले में हुई सजा

कोरियन वेब सीरीज स्क्विड गेम लोगों ने दिलों में अपनी जगह बनाने सफल हुई. साल 2021 में रिलीज़ हुई सीरीज के प्रत्येक किरदान ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया है है.

calender

कोरियन वेब सीरीज 'स्क्विड गेम' लोगों ने दिलों में अपनी जगह बनाने सफल हुई. साल 2021 में रिलीज़ हुई सीरीज के प्रत्येक किरदान ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया है है. इस बीच अब खबर आ रही है कि इस वेब सीरीज के जाने माने फेमस एक्टर ओह यंग सो पर यौन शोषण का दोषी पाया गया है. ऐसे में इन्हें 79 साल में 2 साल और 8 महीने का प्रोबेधन मिला है. 

15 मार्च 2024 को कोरियाई अदालत द्वारा 8 महीने की जेल की सजा सुनाई गई है. इसके साथ ही उन्हें 2 साल की प्रोबेशन पीरियड से गुजरना होगा. इसका मतलब है उनको 40 घटे यौन हिंसा से जुड़ी शिक्षा दी जाएगी. जो उनको लेनी होगी. साल 2021 में एक महिला ने पुलिस में एक्टर के खिलाफ यौन शोषण की शिकायत दर्ज कराई थी.

महिला का आरोप था कि साल 2017 में एक थिएटर दौरे के दौरा एक्टर ने उनके साथ छेड़छाड़ की थी. पुरानी शिकायत के मुताबिक ओह पर 2017 में एक महिला को गलत तरीके से छूने और उसके गाल पर किस करने का आरोप लगाया गया था. हालांकि 79 साल के एक्टर ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार किया है. इसके बाद पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू की. जिसके बाद इस मामले में एक और मोड़ आ गया जब सुवन जिला न्यायालय की सेओंगनाम शाखा ने एक्टर को इस मामले में दोषी ठहराया और जेल की सजा सुनाई. First Updated : Friday, 15 March 2024