ऐसे हुआ 'लुटेरी दुल्हन' का खुलासा: 3 शादियां, ₹1.25 करोड़ की ठगी
उत्तराखंड की सीमा उर्फ निक्की को 'लुटेरी दुल्हन' के नाम से जाना जाता है। नाम निक्की है पर अमीर पुरुषों को इस तरीके से ठगती है कि सभी हैरान रहे गए। कई राज्यों में यह गोरखधंधा करने वाली इस शातिर महिला ने तीन शादियां करके ₹1.25 करोड़ रुपए ठग लिए.
Looteri Dulhan: उत्तराखंड की रहने वाली सीमा उर्फ निक्की, जिसे 'लुटेरी दुल्हन' के नाम से जाना जाता है, को पुलिस ने एक दशक बाद गिरफ्तार किया है. उसने अमीर पुरुषों को निशाना बनाते हुए उनसे शादी की और अलग-अलग मामलों में समझौते के नाम पर ₹1.25 करोड़ की ठगी की. बता दें कि 2013 में सीमा ने आगरा के एक व्यापारी से शादी की. शादी के कुछ समय बाद, उसने उस व्यापारी के परिवार पर मामला दर्ज कराया. इस मामले में समझौते के नाम पर उसने 75 लाख रुपये हासिल किए.
दूसरी शादी - गुरुग्राम के सॉफ्टवेयर इंजीनियर को बनाया शिकार
आपको बता दें कि 2017 में सीमा ने गुरुग्राम के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर से शादी की. शादी के बाद वह उससे अलग हो गई और समझौते के रूप में उसने 10 लाख रुपये प्राप्त किए.
तीसरी शादी - जयपुर के व्यापारी से ठगी
वहीं आपको बता दें कि 2023 में सीमा ने जयपुर के एक व्यापारी से शादी की. शादी के कुछ समय बाद वह 36 लाख रुपये के गहने और नकदी लेकर भाग गई. व्यापारी के परिवार ने जब मामला दर्ज कराया, तो पुलिस ने सीमा को गिरफ्तार कर लिया.
ऑनलाइन शिकार ढूंढने का तरीका
इसके अलावा आपको बता दें कि पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि सीमा मैट्रिमोनियल साइट्स के जरिए अपने शिकार ढूंढती थी. वह अमूमन ऐसे पुरुषों को निशाना बनाती थी, जो तलाकशुदा थे या जिनकी पत्नियां गुजर चुकी थीं. इस तरीके से उसने विभिन्न राज्यों में शादियां करके समझौतों के जरिए लाखों रुपये बटोरे.