Ajab Gajab News: महिलाओं से क्यों डरता है ये शख्स, 55 साल से औरत से बनाए रखी दूरी, जानिए क्या है वजह?

Ajab Gajab News: अगर पूरी दुनिया में बात करें तो एक से बढ़कर एक अजीब लोग हैं. ऐसे ही एक अजीब शख्स के बारें में पता लगा है. जिसे महिलाओं से डर लगता है. 71 वर्षीय ये शख्स महिलाओं से इस कदर डरता है कि उनसे 55 साल से महिलाओं से दूरी बनाई हुई है.

Sachin
Edited By: Sachin

हाइलाइट

  • महिलाओं से डरता ये 71 वर्षीय शख्स
  • 55 साल से औरत से बनाए रखी है दूरी

Ajab Gajab News: अगर पूरी दुनिया में बात करें तो एक से बढ़कर एक अजीब लोग हैं. ऐसे ही एक अजीब शख्स के बारें में पता लगा है. जिसे महिलाओं से डर लगता है. 71 वर्षीय ये शख्स महिलाओं से इस कदर डरता है कि उनसे 55 साल से महिलाओं से दूरी बनाई हुई है. बता दें कि इस शख्स ने महिलाओं से दूरी बनाने के लिए अपने घर के बाहर 15 फुट की चारदीवारी तक बनवाई हुई है. मतलब जब से इस व्यक्ति ने होश संभाला है, तब से ही इसने महिलाओं से दूरी बनाना शुरू कर दिया. आइए जानते है कि ऐसा करने के पीछे इस शख्स क्या मजबूरी है?


डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार कैलिटक्स नजामविटा नाम का ये शख्स महिलाओं से डरता है. इसलिए वह घर से बाहर भी नहीं जाता है. घर में चारदीवारी बनाने के बाद तो उसकी स्थिति और भी ज्यादा अजीब हो गई है. हालांकि, जिन महिलाओं से ये शख्स सबसे ज्यादा डरता है, उन्हीं के बल बूते ही ये जिंदा है. बता दें कि घर से बाहर नहीं जाने की वजह से उसके गांव की महिलाएं ही उसके दरवाजे तक खाना पहुंचाती हैं.

अपने आप को शख्स ने को क्यों किया कैद?

कैलिटक्स नजामविटा ने बताया कि मैंने खुद को इसलिए कैद किया हुआ है, क्योंकि मैं ये देखना चाहता हूं कि कोई महिला मेरे पास ना आए. बता दें कि कैलिटक्स नजामविटा गाइनोफोबिया से जूझ रहा है, जिसमें किसी व्यक्ति के मन में महिलाओं का डर पैदा हो जाता है. महिलाओं के बारे में सोचने भर से ही दौरे आने लगते हैं. ऐसा ही कुछ नजामविटा के साथ हो रहा है, जिसकी वजह से उसकी जिंदगी मुश्किलों से भर गई है. 

क्या है गाइनोफोबिया?

पैनिक अटैक, सीने में जकड़न, बहुत ज्यादा पसीना आना, दिल की धड़कन तेज होना और सांस लेने में कठिनाई महसूस होना, ये सभी गाइनोफोबिया के संभावित लक्षण होते हैं.

calender
14 October 2023, 02:53 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो