राहुल गांधी इस बार दिल्ली के कीर्ति नगर फर्नीचर मार्केट में पहुंचे, कारीगरों से की बात

Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) गुरुवार यानी 28 सितंबर को दिल्ली के कीर्तिनगर फर्नीचर मार्केट पहुंचे.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) गुरुवार यानी 28 सितंबर को दिल्ली के कीर्तिनगर फर्नीचर मार्केट पहुंचे. यहां बढ़ई कामगारों से राहुल ने कुर्सी बनाना सीखा और बातचीत की. कारखाने में काम कर रहे कर्मचारियों से बातचीत करके उनका हाल-चाल भी जाना.

राहुल गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "आज मैं दिल्ली के कीर्ति नगर में स्थित एशिया के सबसे बड़े फर्नीचर बाजार में गया और बढ़ई भाइयों से मुलाकात की. कड़ी मेहनत करने वाले होने के अलावा, वे अद्भुत कलाकार भी हैं - नक्काशी स्थायित्व और सुंदरता में विशेषज्ञ."

पूर्व कांग्रेस प्रमुख ने यह भी कहा, "हमने बहुत बात की, उनके कौशल के बारे में थोड़ा जाना और थोड़ा सीखने की कोशिश की."

कांग्रेस पार्टी ने एक्स पर एक सोशल मीडिया पोस्ट में राहुल गांधी की कीर्ति नगर बाजार की यात्रा की तस्वीरें भी साझा कीं, जिसमें वह कुछ फर्नीचर उपकरणों के साथ अपना हाथ आजमाते नजर आ रहे हैं. पार्टी ने कहा, ''भारत जोड़ो यात्रा अभी भी जारी है.''

बता दे कि 21 सितंबर को राहुल गांधी ने आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुलियों से मुलाकात की थी और उनके मुद्दों को समझने की कोशिश की. इस दौरान उन्होंने उनसे बातचीत की, लाल शर्ट पहनी और सिर पर सामान भी रखा हुआ था.

calender
28 September 2023, 07:33 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो