इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, बांग्लादेश- भारत मैच पर हिंदू महासभा की चेतावनी

International T20 Match: ग्वालियर में 6 अक्टूबर को होने जा रहे भारत बांग्लादेश टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया गया है. ऐसे में यह मैच मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में खेला जाना है. लेकिन मैच से पहले ही इसका विरोध शुरू हो गया है. हिन्दू महासभा ने ऐलान किया है कि अगर बांग्लादेश का मैच हुआ तो वह सड़कों पर उतरकर विरोध करेंगे और स्टेडियम की पिच को खोद देंगे.

calender

International T20 Match: बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर बीते दिन हुई हिंसा ने सरकार का तख्तापलट और शेख हसीना को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर कर दिया. ऐसे में अब देश में नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ. मोहम्मद यूनुस  के नेतृत्व वाली नई अंतरिम सरकार है. वहीं पड़ोसी देश में हुई हिंसा में अब तक कई हिंदुओं कीं मौत हो चुकी है. जिसको लेकर लंदन समेत  दुनिया के कई देशों में इसका विरोध किया गया. इस बीच  मध्य प्रदेश के ग्वालियर  जिले में 14 साल बाद बांग्लादेश और भारत के बीच अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेला जाएगा, लेकिन इसका पहले ही विरोध होना शुरू हो गया है. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हिंदू महासभा ने ऐलान किया है कि भारत बांग्लादेश का अंतरराष्ट्रीय मैच ग्वालियर में नहीं होने दिया जाएगा.  अगर बांग्लादेश का मैच हुआ तो वह सड़कों पर उतरकर विरोध करेंगे और स्टेडियम की पिच को खोद देंगे.

हिंदू महासभा ने दी चेतावनी 

हिंदू महासभा ने कहा है कि बांग्लादेश में हिंदुओं का कत्लेआम किया जा रहा है.  हिंदुओं के घर और मंदिरों में आग लगाई जा रही है. महिलाओं पर अत्याचार किया जा रहा है. ऐसे में बांग्लादेश को यहां पर मैच खिलाना हिंदुओं के साथ विश्वासघात है. अगर बांग्लादेश के साथ मैच होता है तो इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.  

क्या बोले हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष?

हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयवीर भारद्वाज ने कहा है कि  हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 15 दिन का समय देते हैं कि ग्वालियर में होने वाले बांग्लादेश के टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच को कैंसिल किया जाए. अगर ये मैच होता है तो इससे सांप्रदायिक माहौल बिगड़ेगा. इससे पहले भी  हिंदू महासभा ने घोषणा की थी कि अगर पाकिस्तान का मैच होता है तो हम उनका मुंह काला करेंगे और हमने मुंह काला किया था और अब अगर बांग्लादेश टीम का यहां पर मैच होता है तो फिर से मुंह काला किया जाएगा और  काले झंडे से विरोध किया जाएगा.  इसके अलावा जहां पर मैच होगा उस पिच को भी खोदने का काम करेंगे. 

6 अक्टूबर को है मैच 

बता दें, कि ग्वालियर में 6 अक्टूबर को होने जा रहे भारत बांग्लादेश टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया गया है. आज जीडीसीए के उपाध्यक्ष महान आर्यमन सिंधिया ने बताया कि ग्वालियर के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है.  मेरे दादाजी का सपना पूरा होने जा रहा है.  मध्य प्रदेश में क्रिकेट को कैसे बढ़ाया जाए इसको लेकर हम प्रयास करते रहते हैं. इसी का परिणाम है कि हमें 14 साल बाद अंतरराष्ट्रीय मैच ग्वालियर में मिला है.

2010 में यहां अंतिम मैच अफ्रीका और इंडिया के बीच हुआ था, जिसमें क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपना पहला दोहरा शतक मार कर इतिहास रचा था. 


First Updated : Wednesday, 14 August 2024