जो लोग 'सनातन' को खत्म करने की बात कर रहे हैं, वे साल 2024 में खुद खत्म हो जाएंगे: बाबा रामदेव
बाबा रामदेव ने कहा, "जो लोग 'सनातन' को गाली दे रहे हैं और खत्म करने की बात कर रहे हैं, वे साल 2024 में खुद खत्म हो जाएंगे. उनका सबका मोक्ष हो जाएगा. उसमे कुछ भूत, पिशाच, राक्षस और ब्रह्मराक्षस बनकर दूसरे तीसरे लोक पहुंच जाएंगे."
सनातन धर्म' के विवाद पर योग गुरु बाबा रामदेव का बयान आया है. बाबा रामदेव का कहना है कि यह सनातन का गौरव काल है, गुलामी की निशानी को मिटा करके आत्मग्लानि कुंठाओं से उभर करके देश को शौर्य वीरता और प्रक्रम से आगे बढ़ाने का कालखंड है.
बाबा रामदेव ने कहा, "जो लोग 'सनातन' को गाली दे रहे हैं और खत्म करने की बात कर रहे हैं, वे साल 2024 में खुद खत्म हो जाएंगे. उनका सबका मोक्ष हो जाएगा. उसमे कुछ भूत, पिशाच, राक्षस और ब्रह्मराक्षस बनकर दूसरे-तीसरे लोक पहुंच जाएंगे."
उन्होंने कहा "जहाँ तक लोग सनातन पर लांछन लगाकर के उसे जातिवाद बताते हैं और उसे भेदभाव और अन्याय वाला बताते हैं. वो कुंठित बुद्धि वाले और किसी एजेंडे के तहत विदेशी शक्तियों के साथ मिलकर इसके ख़िलाफ़ काम कर रहे हैं."
#WATCH | Yog guru Ramdev on 'Sanatan Dharma' row
— ANI (@ANI) September 18, 2023
"...Those abusing and talking about ending 'Sanatan' will themselves end in the year 2024. Those calling 'Sanatan' casteist & discriminatory are working against it in collaboration with foreign powers as per an agenda..." pic.twitter.com/SBICWd40DX
उदयनिधि ने कहीं थी ये बात
उदयनिधि ने कहा था कि सनातन का बस विरोध नहीं किया जाना चाहिए, इसे समाप्त ही कर देना चाहिए. ये धर्म सामाजिक न्याय और समानता के खिलाफ है. हम डेंगू, मलेरिया या कोरोना का विरोध नहीं कर सकते, हमें इसे मिटाना है. इसी तरह हमें सनातन को भी मिटाना है.