दिल्ली के रोहिणी में एक प्राइवेट स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. जानकारी के अनुसार, यह धमकी मेल के जरिए दी गई है. स्कूल प्रशासन ने स्कूल को खाली करवा लिया है. मेल किसने किया है, इसकी जांच की जा रही है. यह धमकी ऐसे वक्त में मिली है जब एक दिन पहले ही उत्तर-पश्चिम दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में मिठाई की दुकान के पास कम तीव्रता का धमाका हुआ था और उसके एक महीने पहले उसी इलाके में एक स्कूल की दीवार पर ब्लास्ट हुआ था.
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक,सुबह 10.57 बजे दिल्ली पुलिस को बम की धमकी वाले ईमेल के बारे में स्कूल से फोन आया. दिल्ली फायर सर्विसेज (डीएफएस) की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची. अधिकारी ने बताया कि पुलिस, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड के साथ डीएफएस कर्मियों ने स्कूल के पूरे परिसर की जांच की और तलाशी ली.अधिकारी ने बताया कि यहां गैर संदिग्ध वस्तु पाई गई और धमकी को अफवाह घोषित कर दिया गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
पहले भी मिल चुकी है धमकी
यह पहली घटना नहीं है जब दिल्ली के किसी स्कूल को बम धमाके की धमकी मिली है. कुछ महीने पहले दिल्ली-एनसीआर के करीब 100 स्कूलों को ऐसा ही धमकी भरा मेल आया था, जिससे बच्चों के साथ ही उनके परिजन भी परेशान हो गए थे. पुलिस ने सभी संबंधित स्कूलों को खाली करा दिया था. हालांकि, जांच के बाद यह हॉक्स कॉल यानी अफवाह साबित हुआ था.
एक दिन पहले प्रशांत विहार में हुआ था धमाका
बता दें कि बीते गुरुवार को दिल्ली के प्रशांत विहार में विस्फोट हुआ था. विस्फोट के चलते आसपास अफरा-तफरी मच गई. बाद में इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आ था. यह विस्फोट पीवीआर के पास हुआ.सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि विस्फोट के बाद आसपास धुआं-धुआं हो गया.
विस्फोट की आवाज सुनकर पीवीआर में आए लोग सहित अन्य स्टाफ बाहर निकल आए. साथ ही कुछ समय के लिए पीवीआर के मेन गेट पर धुआं छा गया. आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली के रोहिणी में भी विस्फोट हुआ था. 2 महीने के अंदर हुए दो विस्फोट ने दिल्ली की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. First Updated : Friday, 29 November 2024