Air India के विमान को बम से उड़ाने की धमकी

Air India Bomb Threat: मुंबई से तिरुवनंतपुरम जा रही फ्लाइट को ये धमकी मिलने के बाद तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पूर्ण रूप से इमरजेंसी घोषित कर दी गई.अधिकारियों ने बताया कि फ्लाइट सुबह करीब 8 बजे एयरपोर्ट पर उतरी और उसे आइसोलेशन बे में ले जाया गया. उन्होंने बताया कि यात्रियों को फ्लाइट से निकाला गया है. विमान में 135 यात्री सवार थे.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Air India Bomb Threat: एयर इंडिया की एक फ्लाइट में बम की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया. आज मुंबई से तिरुवनंतपुरम जा रही फ्लाइट को ये धमकी मिलने के बाद तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पूर्ण रूप से इमरजेंसी घोषित कर दी गई. जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया. अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि विमान में 135 यात्री सवार थे.उन्होंने बताया कि धमकी की उत्पत्ति और अन्य जानकारी का इंतजार है.

तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि एआई 657 (BPM-TRV) पर 22 अगस्त की सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर बम की सूचना मिली थी. 

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो