तमिलनाडु के विलुप्पुरम में जहरीली शराब पीने से 3 की मौत, CM ने किया मुआवजे का ऐलान

तमिलनाडु के विल्लुपुरम में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की जान चली गई और 16 अन्य लोग अस्पताल में भर्ती हुए। पुलिस ने आज रविवार 14 मई को इस बारे में जानकारी दी है.

calender

तमिलनाडु के विल्लुपुरम में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की जान चली गई और 16 अन्य लोग अस्पताल में भर्ती हुए। पुलिस ने आज रविवार 14 मई को इस बारे में जानकारी दी है। वही तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने इस बारे में बताया है कि इस मामले के सिलसिले में 4 पुलिस अधिकारियों को बाहर कर दिया गया। उन्होंने इस घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार वालों को 10- 10 लाख रुपये मुआवजा देने का भी ऐलान किया है।

पुलिस ने बताया है कि यह घटना विल्लुपुरम के पास मरकानम के एक्कियारकुप्पम में शनिवार रात हुई। सभी मृतकों की आयु 45 से 55 साल के बीच थी। पुलिस ने बताया कि जहरीली शराब पीने वाले दो अन्य लोगों को तबियत खराब के बाद पुडुचेरी के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि जहरीली शराब बेचने को लेकर एक मुकदमा दर्ज किया गया और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

चेन्नई में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार मुख्यमंत्री स्टालिन ने 3 लोगों की मौत होने पर शोक प्रकट किया है। स्टालिन ने जहरीली शराब और नशीले पदार्थों के खतरे से निपटने ने अपनी सरकार के संकल्प को रेखांकित करते हुए कहा कि दो निरीक्षकों समेत 4 पुलिसअधिकरियों को इस घटना के सिलसिले में बाहर कर दिया गया उन्होंने जहरीली शराब पीने से बीमार हुए लोगों को 50-50 हजार रुपये की मदद दिए जाने का भी ऐलान किया है।
  First Updated : Sunday, 14 May 2023