Jammu-Kashmir: आतंकियों से मुठभेड़ में 3 जवान शहीद, कुलगाम में सर्च ऑपरेशन जारी
Encounter In Kulgam: कुलगाम में हुई मुठभेड़ में सेना के 3 जवान शहीद हो गए. शुक्रवार की शाम को आतंकियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हुई, सेना और कुलगाम पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी.
हाइलाइट
- मुठभेड़ में सेना के 3 जवान शहीद हो गए
Encounter In Kulgam: बीते दिन जम्मू-कश्मीर के कुलगाम ज़िले के हलाण वन क्षेत्र के ऊंचे इलाकों में मुठभेड़ हुई. जिसमें सेना के कई जवान घायल हो गए थे. ताज़ा जानकारी के मुताबिक, मुठभेड़ में सेना के तीनों जवान शहीद हो गए हैं. इलाके में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है.
#UPDATE मुठभेड़ में घायल 3 जवानों की मृत्यु हो गई है। इलाके में तलाशी अभियान जारी है: भारतीय सेना https://t.co/hd1PpZS9oz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 4, 2023
4 अगस्त की शाम को कुलगाम में आतंकियों से जवानों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें 3 जवान ज़ख्मी हो गए थे. ज़ख्मी जवानों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था, जहां पर इलाज के दौरान देर रात उनकी मौत हो गई.
ये मुठभेड़ ऐसे समय हुई जब जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया गया था. 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के हटाए जाने के 4 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर बीजेपी श्रीनगर में विजय मार्च निकालेगी.
आगे की खबर लिखी जा रही है....