Sanjay Singh के वकील ने पूछे 3 सवाल, जिनके आगे ED ने कर दिए हाथ खड़े

Sanjay Singh: सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान ईडी से पूछा कि क्या संजय सिंह को कुछ और समय के लिए हिरासत में रखने की जरूरत है क्योंकि संजय सिंह पिछले 6 महीनों से कैद में हैं उनके ऊपर जो आरोप लगे हैं उनकी जांच ट्रायल के दौरान भी हो सकती है. इसपर ईडी ने उनकी जमानत पर कोई विरोध नहीं किया.

calender

Sanjay Singh: आप सांसद संजय सिंह को आज (2 अप्रैल) सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दी है. कोर्ट ने उन्हें दिल्ली शराब घोटाला मामले में जमानत दे दी है. बताया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान ईडी से पूछा कि क्या संजय सिंह को कुछ और समय के लिए हिरासत में रखने की जरूरत है? क्योंकि संजय सिंह पिछले 6 महीनों से कैद में हैं उनके ऊपर जो आरोप लगे हैं उनकी जांच ट्रायल के दौरान भी हो सकती है. इसपर ईडी ने उनकी जमानत पर कोई विरोध नहीं किया. इसके बाद जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली तीन जजों की बेंच ने अपना फैसला सुनाया. हालांकि, जमानत की शर्तें ट्रायल कोर्ट द्वारा तय की जाएंगी.

ईडी ने जमानत का नहीं किया विरोध 

संजय सिंह को ईडी ने 6 अक्टूबर 2023 को गिरफ्तार किया था. आज कोर्ट में सुनवाई के दौरान संजय के वकील ने दलील दी कि हमारे मुवक्किल साढ़े छह महीने से अधिक समय से न्यायिक हिरासत में हैं. अब तक मनी ट्रेल साबित नहीं हो पाया है. जेल में रखने को कोई वजह नहीं है. इस दौरान ईडी के वकील ने जमानत याचिका का विरोध नहीं किया. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा, हम अपील स्वीकार करते हैं और संजय सिंह को जमानत पर रिहा करने का निर्देश देते हैं.

संजय सिंह के वकील ने क्या किए तीन सवाल?

संजय सिंह के वकील  ने सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान ईडी से तीन सवाल किए थे. जिसपर ईडी किसी का भी जवाब नहीं दे सकी. ऐसे में उन्होंने जमानत का विरोध नहीं किया और कहा कि इन्हें जमानत दे दी जाए. 

वकील ने ईडी से अपने सवाल में पूछा था कि संजय सिंह पर जो दो करोड़ रुपए लेने का आरोप लगाया था, उसका क्या सबूत है? छह महीने से जेल में रखा है, क्या हासिल कर पाए हैं? और जांच एजेंसी के पास मनी ट्रेल के क्या सबूत है? 

इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने संजय के वकील की दलील पर यह रिकॉर्ड किया कि आप नेता के पास से कोई पैसा बरामद नहीं हुआ और उन पर दो करोड़ रुपये रिश्वत लेने के आरोपों की जांच की जा सकती है.

वहीं संजय सिंह के वकील ने कोर्ट को बताया था मनी लॉन्ड्रिंग की पुष्टि नहीं हुई है और मनी ट्रेल का भी पता नहीं चला है. इसके बाद भी संजय सिंह 6 महीने से अधिक समय से जेल में बंद है. First Updated : Tuesday, 02 April 2024

Topics :