बारामूला में तीन आतंकियों की गिरफ्तारी, सेना के कैंप पर हमला था लक्ष्य
पकड़े गए आतंकियों ने कुछ दिन पहले ही पट्टन इलाके में सेना के कैंप को निशाना बनाया. इनमें एक आतंकी ऐसा भी है, जिसे पहले पकड़ा गया था और रिहा कर दिया गया था.
जम्मू और कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. बारामूला में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है. इन आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है. पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि ये तीनों आतंकी हाल ही में हुई आतंकवादी गतिविधियों में शामिल थे. इन आतंकियों ने पट्टन इलाके में सेना के कैंप पर हमला किया था. इस हमले के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और जांच के बाद इन तीनों आतंकियों को गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार आतंकियों में से एक पहले भी पकड़ा गया था, लेकिन कुछ समय बाद उसे छोड़ दिया गया था. जेल से छूटने के बाद वह फिर से आतंकवादी गतिविधियों में शामिल हो गया था, जिसे अब पुलिस ने दोबारा गिरफ्तार किया. पुलिस ने कहा कि आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं.
बारामूला में सुरक्षाबलों को मिली सफलता
इसके अलावा, पुलिस ने जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंकवादी समूहों को मदद देने के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है. ये लोग आतंकियों को भोजन और अन्य सामान उपलब्ध कराते थे. पुलिस ने बताया कि इन पर गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत आरोप लगाए गए हैं.
तीन आतंकियों से बरामद हुए भारी हथियार
शनिवार को अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास संदिग्ध गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलने के बाद सेना ने तलाशी अभियान चलाया. सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार कुछ ग्रामीणों ने तड़के संदिग्ध व्यक्तियों को देखा, जिनके आतंकवादी होने का संदेह था. इसके बाद सेना ने गांव और आसपास के जंगलों में घेराबंदी की और तलाशी ली, लेकिन अभी तक कोई संदिग्ध व्यक्ति नहीं मिला.