गोवा का टिकट, लेकिन कल्याण की सैर! रास्ता भटक गई वंदे भारत एक्सप्रेस, कैसे हुई ये गलती?
Vande Bharat train: मुंबई से मडगांव जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग से भटककर दूसरे रास्ते पर चली गई. जिसके बाद ट्रेन को वापस लाया गया और उसे अपने गंतव्य तक पहुंचने में 90 मिनट की अतिरिक्त देरी हुई.
Vande Bharat train: मुंबई से मडगांव जा रही छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल (CSMT)-मडगांव वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग से भटककर दूसरे रास्ते पर चली गई. यह घटना महाराष्ट्र के ठाणे जिले के दीवा स्टेशन पर सिग्नलिंग और दूरसंचार प्रणाली में तकनीकी खराबी के कारण हुई. ट्रेन को अपने गंतव्य तक पहुंचने में 90 मिनट की अतिरिक्त देरी हुई.
कहीं ओर मुड़ गई ट्रेन
मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला ने बताया कि यह घटना सुबह 6:10 पर दीवा जंक्शन पर हुई, जब ट्रेन को दिवा-पनवेल मार्ग पर पनवेल स्टेशन जाना था. तकनीकी समस्या के कारण ट्रेन कल्याण की ओर मुड़ गई. बाद में इसे वापस दीवा स्टेशन लाया गया और फिर अपनी निर्धारित मार्ग पर रवाना किया गया.
लोकल ट्रेन सेवाएं भी हुई प्रभावित
ट्रेन को तकनीकी खराबी के कारण 6:10 से 6:45 तक दीवा जंक्शन पर रोका गया. इसके बाद यह कल्याण स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर पहुंची और 7:13 पर इसे छठी लाइन से होकर दीवा स्टेशन पर वापस लाया गया. इस घटना के चलते मध्य रेलवे की लोकल ट्रेन सेवाएं भी प्रभावित हुई.
वंदे भारत की यात्रा
जून 2023 में शुरू हुई CSMT-मडगांव वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 5:25 पर मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से रवाना होती है और दोपहर 1:10 पर गोवा के मडगांव पहुंचती है. यह घटना दुर्लभ बताई जा रही है, क्योंकि मुंबई उपनगरीय स्वचालित सिग्नलिंग प्रणाली पर इस प्रकार की घटनाएं आमतौर पर नहीं होती हैं.
अधिकारियों ने दी सफाई
स्वप्निल नीला ने घटना पर जानकारी देते हुए कहा कि ट्रेन को सिग्नलिंग गड़बड़ी के कारण गलत ट्रैक पर भेजा गया. इसे समय रहते सही मार्ग पर लाया गया, जिससे यात्रियों को असुविधा से बचाने की कोशिश की गई. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस गड़बड़ी के पीछे तकनीकी कारणों की जांच की जा रही है.