'तिरुमला के लड्डू में चर्बी और फिश ऑयल' क्या है सच? सामने आई रिपोर्ट

Tirumala Laddu Row: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने 'तिरुमला के लड्डू में चर्बी' की बात कहकर बड़े विवाद को जन्म दे दिया है. उन्होंने एक सभा मे आरोप लगाया कि YSRCP के सरकार के दौरान तिरुपति के लड्डू प्रसाद में चर्बी मिलाई गई थी. इसके बाद विपक्ष ने भी जवाब दिया. अब TDP इसपर एक रिपोर्ट पेश की है.

JBT Desk
JBT Desk

Tirumala Laddu Row: 'तिरुमला के लड्डू में चर्बी' विवाद के बीच, सत्ताधारी तेलुगु देशम पार्टी (TDP) ने गुरुवार को दावा किया कि गुजरात स्थित एक पशुधन प्रयोगशाला द्वारा मिलावट की पुष्टि की गई है. TDP के प्रवक्ता अनम वेंकटा रमन रेड्डी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कथित प्रयोगशाला रिपोर्ट को प्रदर्शित किया, जिसमें यह दावा किया गया कि दिए गए घी के नमूने में बीफ चर्बी मौजूद था. यह रिपोर्ट समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा प्रकाशित की गई है.

बता दें बुधवार को मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने आरोप लगाया था कि तिरुपति मंदिर में चढ़ाए जा रहे लड्डुओं में घी की जगह पशु वसा का इस्तेमाल किया जा रहा था. उन्होंने कहा था कि हमारी सरकार आने के बाद हम घी का उपयोग कर रहे हैं. मंदिर की शुद्धता का पूरा ध्यान रखा जाता है.

calender
20 September 2024, 08:09 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!