फरमान जारी! हर कर्मचारी हिंदू होगा, तिरुपति मंदिर अध्यक्ष ने क्या कहा?

Tirupati News: तिरुमला तिरुपति देवस्थानम बोर्ड के नए अध्यक्ष ने कहा है कि तिरुमाला में काम करने वाले सभी कर्मचारी केवल हिंदू ही होने चाहिए. यह निर्णय लड्डू विवाद के बाद लिया गया है.

Shyamdatt Chaturvedi
Shyamdatt Chaturvedi

Tirupati News: तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (TTD) बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष बीआर नायडू ने गुरुवार को कहा कि तिरुमला में भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में काम करने वाले सभी कर्मचारी हिंदू होने चाहिए. उन्होंने कहा कि इस विषय पर आंध्र प्रदेश सरकार से बातचीत करेंगे और विचार करेंगे कि दूसरे धर्मों के कर्मचारियों के लिए क्या कदम उठाया जाए. इसके अंतर्गत उन्हें अन्य विभागों में भेजने या स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) देने का प्रस्ताव हो सकता है.

नायडू ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि उनकी प्राथमिकता होगी कि तिरुमला में कार्यरत प्रत्येक व्यक्ति हिंदू हो. उन्होंने इसे अपना पहला प्रयास बताते हुए कहा कि इसमें कई पहलुओं को ध्यान में रखना होगा. नायडू, जो स्वयं भगवान वेंकटेश्वर के भक्त हैं, ने इस पद पर नियुक्त होने को अपना सौभाग्य बताया और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू का आभार व्यक्त किया.

पिछली सरकार पर लगे अनियमितताओं के आरोप

बीआर नायडू ने वाईएसआर कांग्रेस की पिछली सरकार के दौरान तिरुमला में कई अनियमितताएं होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि तिरुमला की पवित्रता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. नायडू ने बताया कि तिरुपति मंदिर में लड्डू प्रसादम को लेकर भी विवाद हुआ था. मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने दावा किया था कि जगन मोहन रेड्डी की सरकार के समय लड्डू प्रसादम में मिलावटी घी का उपयोग किया गया, जिसमें गाय और सुअर की चर्बी होने का आरोप था.

सुप्रीम कोर्ट की नसीहत: धर्म और राजनीति को न मिलाएं

मुख्यमंत्री के इन आरोपों के बाद, जगन मोहन रेड्डी ने सफाई दी कि लड्डू बनाने में केवल शुद्ध घी का इस्तेमाल होता था. मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा, जहां कोर्ट ने कहा कि धर्म और राजनीति को एक-दूसरे में मिलाने की आवश्यकता नहीं है. कोर्ट ने यह भी कहा कि जब जांच चल रही है, तो मीडिया में जाकर बयान देने की कोई जरूरत नहीं है.

calender
01 November 2024, 03:20 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो