तिरुपति मंदिर भगदड़: 6 श्रद्धालुओं की मौत, 40 घायल, PM मोदी ने जताया दुख

Tirupati Temple Stampede: जैसे ही तिरुमला तिरूपति देवस्थानम (TTD) ने वैकुंठ एकादशी 2025 के लिए ऑनलाइन बुकिंग और टिकट जारी करना शुरू किया, भीड़ नियंत्रण से बाहर हो गई.

calender

Tirupati Temple Stampede: आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तिरुपति मंदिर में वैकुंठ एकादशी के दौरान मची भगदड़ में 6 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई और 40 लोग घायल हो गए. हादसा उस समय हुआ जब तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) ने वैकुंठ एकादशी 2025 के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू की, जिससे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.

हादसे के बाद पीएम मोदी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा, ''आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में भगदड़ से दुखी हूं. मेरे विचार उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. आंध्र प्रदेश सरकार प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है.''

मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू का बयान

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने भी इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा, ''तिरुमाला श्रीवारी वैकुंठ द्वार के दर्शन के लिए टोकन वितरण के दौरान मची भगदड़ में हुई मौतों से मैं स्तब्ध हूं. मैंने अधिकारियों को तुरंत राहत कार्यों में जुटने और घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने के निर्देश दिए हैं.''

हादसे की वजह

आपको बता दें कि भगदड़ की मुख्य वजह मंदिर प्रशासन द्वारा अचानक फ्री दर्शन टिकट जारी करना बताया जा रहा है. तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) ने इस वर्ष करीब 1.20 लाख फ्री टिकट वितरित करने की घोषणा की थी, जिसके चलते बड़ी संख्या में श्रद्धालु इकट्ठा हो गए.

गृहमंत्री और कांग्रेस नेता का बयान

गृहमंत्री अनीता ने घटना पर दुख जताते हुए स्थानीय पुलिस अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, ''तिरुपति भगदड़ की घटना बेहद दुखद है. मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.''

अरविंद केजरीवाल ने भी जताया शोक

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, "तिरुपति मंदिर में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें."

प्रशासन ने दिए राहत कार्यों के आदेश

इसके अलावा आपको बता दें कि आंध्र प्रदेश सरकार ने घायलों को तुरंत चिकित्सा सहायता देने और स्थिति पर नियंत्रण पाने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन और टीटीडी अधिकारियों को राहत कार्यों में तेजी लाने का आदेश दिया है. First Updated : Thursday, 09 January 2025