Titan Submarine Missing: टाइटैनिक पनडुब्बी में हुआ था धमाका, अमेरिकी खुफिया हथियार से हुआ खुलासा

Titan Submarine Missing: गहरे समुन्द्र में सालों से समाए हुए टाइटैनिक के मलवे को दिखाने के लिए टाइटन पनडुब्बी में सवार 5 लोगों की मौत हो गयी है। इसी के साथ दुनिया ने करीब 111 सालों के बाद दोबारा से टाइटैनिक पार्ट - 2 देखा है।

Poonam Chaudhary
Poonam Chaudhary

Titan Submarine Missing: गहरे समुन्द्र में सालों से समाए हुए टाइटैनिक के मलवे को दिखाने के लिए टाइटन पनडुब्बी में सवार 5 लोगों की मौत हो गयी है। इसी के साथ दुनिया ने करीब 111 सालों के बाद दोबारा से टाइटैनिक पार्ट - 2 देखा है। 

बता दें कि टाइटैनिक देखने गयी ओशन गेट की पनडुब्बी डूब चुकी है, जिसमें 5 लोग सवार थे। बताया जा रहा है की इस समुद्र के अंदर ही इस पनडुब्बी में भयंकर विस्फोट हो गया था। गुरुवार को टिटेन पनडुब्बी का मालवा टाइटैनिक के जहाज़ के मलवे से करीब 500 मीटर दूर जाकर मिला है। 5 मृतक अरबपतियों में से ब्रिटिश - पाकिस्तानी अरबपति शहज़ादा दाऊद और उनका बेटा सुलेमान, ब्रिटिश अरबपति हैमिश हार्डिंग, फ्रांसीसी पर्यटक पॉल - हेनरी और ओशानगेट कम्पनी के CEOस्टॉकटन रश थे। 

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो