PM मोदी के तेजस विमान से उड़ान पर पर TMC नेता शांतनु सेन के बिगड़े बोल, 'क्रैश न हो जाए जेट', बीजेपी ने साधा निशाना

BJP On Santanu Sen: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते दिन यानी 25 नवंबर (शनिवार) को तेजस विमान से उड़ान भरने पर तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता शांतनु सेन

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

BJP On Santanu Sen: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते दिन यानी 25 नवंबर (शनिवार) को तेजस विमान से उड़ान भरने पर तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता शांतनु सेन की क्रैश वाली टिप्पणी पर भाजपा ने सोमवार 27 नवंबर को पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने विपक्ष को लेकर कई बयान दिया है. 

पीएम नरेंद्र मोदी की बेंगलुरु में तेजस विमान से उड़ान पर टीएमसी के शांतनु सेन ने कहा कि, "मुझे थोड़ा डर लग रहा है, जब देश में नरेंद्र मोदी थे, तो इसरो फेल हो गया. जब कंगना रनौत नरेंद्र मोदी से मिलीं, तो उनकी फिल्म बन गई."

सुपर फ्लॉप जब विराट कोहली ने नरेंद्र मोदी से हाथ मिलाया, तो लगातार 3 साल तक उनका शतक नहीं बना और आखिरकार, हाल ही में हुए विश्व कप में लगातार 10 मैच जीतने के बाद, सिर्फ इसलिए कि हमारे प्रधान मंत्री उस स्टेडियम में गए, फाइनल में भारत हार गया...मुझे डर है कि कुछ ही समय में यह विशेष विमान दुर्घटनाग्रस्त हो जाएगा.

क्या बोल TMC नेता?

पीएम नरेंद्र मोदी की बेंगलुरु में तेजस विमान से उड़ान पर टीएमसी के कुणाल घोष ने कहा कि, "समस्या यह है कि लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं. बीजेपी की नीतियां जनविरोधी नीतियां हैं इसलिए, बीजेपी को लग रहा है कि वह हार जाएगी. यह है तेजस के बारे में नहीं. बीजेपी कभी धर्म के नाम पर, कभी युवाओं के नाम पर राष्ट्रवाद की राजनीति कर रही है. हम उसकी निंदा कर रहे हैं. तेजस एक अलग चीज है. उनके (पीएम मोदी के) इरादे क्या हैं?...तेजस है विषय नहीं...वह 'रोटी-कपड़ा-मकान' के मुद्दों से भटक रहे हैं.

 

तेजस पर पीएम मोदी की उड़ान पर टीएमसी नेता शांतनु सेन की टिप्पणी पर बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला कहते हैं, "मोदी और बीजेपी से नफरत करते हुए, आज आप भारत की सेना और भारतीय वायु सेना से इतनी नफरत कर रहे हैं कि आप उनकी मौत की कामना कर रहे हैं. आप कामना कर रहे हैं." 

आगे उन्होंने कहा कि, तेजस लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. तृणमूल कांग्रेस को क्या हो गया है? ममता बनर्जी, अगर आपमें थोड़ी सी भी देशभक्ति और नैतिकता है, तो आपको शांतनु सेन को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित कर देना चाहिए.''

calender
27 November 2023, 05:45 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो