PM Modi Visit: आज महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

PM Modi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 जनवरी को महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु का दौरा करेंगे और तीनों राज्यों में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

PM Modi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 जनवरी को महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु के दौरे पर रहेंगे. पीएम तीनों जगह पर विभिन्न विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को महाराष्ट्र के सोलापुर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसके बाद वह बेंगलुरु के लिए रवाना होंगे. 

कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे पीएम

प्रधानमंत्री महाराष्ट्र में लगभग 2,000 करोड़ रुपये की आठ AMRUT (कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन) परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. प्रधानमंत्री महाराष्ट्र में पीएमएवाई-शहरी के तहत तैयार किए गए 90,000 से अधिक घरों को सौंपेंगे. इसके अलावा, वह सोलापुर में रायनगर हाउसिंग सोसाइटी को 15,000 घर भी सौंपेंगे, जिसके लाभार्थियों में हजारों हथकरघा श्रमिक, विक्रेता, पावरलूम श्रमिक, कूड़ा बीनने वाले, बीड़ी श्रमिक, ड्राइवर और अन्य शामिल हैं. 

प्रधानमंत्री का बेंगलुरु दौरा 

प्रधानमंत्री बेंगलुरु में नए अत्याधुनिक बोइंग इंडिया इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सेंटर (BIETC) परिसर का उद्घाटन करेंगे. 1,600 करोड़ रुपये के निवेश से निर्मित 43 एकड़ का यह परिसर बोइंग का अमेरिका के बाहर सबसे बड़ा निवेश है.  

खेलो इंडिया यूथ गेम्स का उद्घाटन 

शाम करीब 6 बजे प्रधानमंत्री तमिलनाडु के चेन्नई में छठे खेलो इंडिया यूथ गेम्स के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसमें पीएम मुख्य अतिथि होंगे. इसका आयोजन चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में किया जाएगा. यह पहली बार है कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन दक्षिण भारत में किया जा रहा है. ये खेल प्रतियोगिताएं 19 से 31 जनवरी 2024 तक तमिलनाडु के चार शहरों चेन्नई, मदुरै, त्रिची और कोयंबटूर में आयोजित की जाएंगी. 

calender
19 January 2024, 07:10 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो