Teacher ‘s Day 2023: बच्चे का पहला गुरु मां-बाप को माना गया है. हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है. हर छात्रा या छात्र के जीवन में ऐसे शिक्षक होते हैं जिन्हें वह सबसे फेवरेट मानते हैं. एक ऐसे शिक्षक जो जीवन जीने का सही रास्ता दिखाते हैं. साथ ही हमें अच्छे बुरे ही समझ सिखाते हैं. देशभर में आज का दिन बेहद खास होता है. शिक्षक दिवस के खास मौके पर आप अपने गुरु को WhatsApp के जरिए स्पेशल मैसेज भेजकर टीचर्स डे की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1. गुरु हैं मेरे अनमोल
गुरु तेरे उपकार का
कैसे चुकाऊं मैं मोल
लाख कीमती धन भला
गुरु हैं मेरे अनमोल
Happy teachers day 2023
2. जीवन जीना हमें सिखाते हैं
अक्षर-अक्षर हमें सिखाते हैं
शब्द-शब्द का अर्थ बताते हैं
कभी प्यार से कभी डांट से
जीवन जीना हमें सिखाते हैं
Happy teachers day 2023
3. दिया ज्ञान का भंडार हमें
दिया ज्ञान का भंडार हमें
किया भविष्य के लिए तैयार हमें
हैं आभारी उन गुरुओं के हम
जो किया कृतज्ञ अपार हमें
Happy teachers day 2023
मेरे गुरु ने बनाया मुझे एक अच्छा इंसान
मुझे एक अच्छा इंसान मेरे गुरु ने बना दिया
आपको शिक्षक दिवस पर ढेरों शुभकामनाएं
जीवन में सबसे ऊंचा स्थान हैं मेरे गुरु का
जीवन में सबसे ऊंचा स्थान गुरु का होता है जो सबकी नाइया पार करते हैं
गुरु की महिमा अपार है.
आपको शिक्षक दिवस पर ढेरों शुभकामनाएं
गुरु देता है जीवन जीने का ज्ञान
माता देती है जीवन, पिता देते हैं सुरक्षा
शिक्षक देते हैं जीवन जीने का ज्ञान
बनाते हैं सच्चा इंसान
शिक्षक दिवस की ढेरों शुभकामनाएं
कैसे चुकाऊं आपका ऋण
क्या दूं गुरु-दक्षिणा में आपको कैसे मैं आपका ऋण चुकाउंगी.
मैं अगर जीवन भी अर्पित कर दूं, वो भी कम होगा
आपको शिक्षक दिवस पर ढेरों शुभकामनाएं.
गुरु का महत्व
गुरु का महत्व कभी होगा ना कम
भले कर ले कितनी भी उन्नति हम
वैसे तो है इटंरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान
पर अच्छे बुरे की नहीं है उसे पहचान First Updated : Tuesday, 05 September 2023