कोहरे में समाई पूरी दिल्ली, सड़कों पर नहीं दिख रहा इंसान, बारिश-बर्फबारी से और बढ़ेगी ठंड

Delhi Weather: दिल्ली और उत्तर भारत में ठंड और वायु प्रदूषण का असर बढ़ता जा रहा है. 16 नवंबर की सुबह दिल्ली, पंजाब, और हरियाणा में घने कोहरे की चादर देखने को मिली है. दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 404 पर पहुंच गया, जो बेहद खराब स्थिति दर्शाता है. इससे लोगों को सांस लेने में कठिनाई हो रही है.

Deeksha Parmar
Deeksha Parmar

Delhi Weather: उत्तर भारत के राज्यों में मौसम ने अपना रुख बदल लिया है. राजधानी दिल्ली से लेकर बिहार, यूपी में जहां कुछ दिनों पहले तक भीषण गर्मी पड़ रही थी, अब वहां ठंड का एहसास होने लगा.  तीन दिनों से घने कोहरे ने मौसम को ठंडा कर दिया है. कोहरे के कारण पारा गिरा है और विजिबिलिटी भी कम हुई है. हालांकि, वायु प्रदूषण की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है, जिससे लोगों के लिए सांस लेना मुश्किल होता जा रहा है.

इस बीच मौसम विभाग ने मौसम को लेकर ताजा अपडेट दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है, जो आने वाले दिनों में और गिर सकता है. ठंड और वायु प्रदूषण के इस बढ़ते असर को देखते हुए लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है.

उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी

मौसम विभाग (IMD) ने जानकारी दी है कि 17 नवंबर से उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी शुरू हो सकती है. इसका असर मैदानी इलाकों पर भी पड़ेगा और तापमान में गिरावट आएगी. दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में ठंड और कोहरा बढ़ने की संभावना है.

देश के प्रमुख शहरों का AQI

वायु गुणवत्ता की स्थिति को लेकर दिल्ली में जहां AQI 404 तक पहुंच गया है, वहीं लखनऊ में 266, पटना में 255, और जयपुर में 278 का AQI दर्ज किया गया है. चेन्नई, अहमदाबाद और मुंबई जैसे शहरों में AQI की स्थिति अपेक्षाकृत बेहतर है.

घने कोहरे का पूर्वानुमान

IMD के अनुसार, 17 से 19 नवंबर के बीच उत्तर भारत के कई इलाकों में घना कोहरा छा सकता है. हरियाणा, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, और पश्चिमी राजस्थान में 18 नवंबर तक कोहरा बना रहेगा, जबकि हिमाचल से लेकर सिक्किम तक 19 नवंबर तक कोहरा छाने का अनुमान है.

calender
16 November 2024, 07:59 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो