Today Weather: उत्तर भारत में सर्दी का कहर बना हुआ है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान जैसे राज्यों में कोहरा और शीतलहर लोगों को परेशान कर रहे हैं. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ दिनों में इन इलाकों में बारिश और घने कोहरे की संभावना है. ठंड और बदलते मौसम के बीच सतर्क रहने की जरूरत है.
दिल्ली में ठंड बरकरार है. आज अधिकतम तापमान 19 डिग्री और न्यूनतम 9 डिग्री रहने का अनुमान है. सुबह के समय घना कोहरा और स्मॉग छाया रहेगा. 15 और 16 जनवरी को हल्की बारिश की संभावना है. 17 से 19 जनवरी तक मध्यम कोहरा छा सकता है, और तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा.
पंजाब और हरियाणा में घना कोहरा परेशानी बढ़ा सकता है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 15 जनवरी को इन राज्यों में गरज-चमक के साथ बारिश का अनुमान है. 16 से 19 जनवरी तक घना कोहरा छाने की संभावना है.
जम्मू-कश्मीर में फिलहाल मौसम साफ रहेगा और किसी भी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया गया है. उत्तराखंड के हरिद्वार और उधमसिंह नगर में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है. हिमाचल प्रदेश में आज शीतलहर और कोहरे का असर देखने को मिलेगा.
उत्तर प्रदेश में 14 जनवरी को मौसम साफ रहेगा, लेकिन अगले दो दिनों में हल्की बारिश का अनुमान है. राज्य के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में कहीं-कहीं घना कोहरा छा सकता है. बिहार में अगले पांच दिनों तक न्यूनतम तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा। 15 जनवरी को कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है.
राजस्थान के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में घना कोहरा छा सकता है. 14 से 16 जनवरी के बीच जयपुर, बीकानेर और कोटा जैसे इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि का अनुमान है. मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में भी अगले दो दिनों तक बारिश हो सकती है. First Updated : Tuesday, 14 January 2025