Today Weather: दिल्ली में सुबह-सुबह छाया कोहरा, कश्मीर में बर्फबारी से बदलेगा मौसम, जानें आपके राज्य का हाल

दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से घना कोहरा देखने को मिल रहा है. कोहरे के कारण हाईवे पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई और लोगों को सफर में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले एक से दो दिनों में हल्की बारिश की संभावना जताई है, जिससे मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Today Weather: देशभर में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में घना कोहरा छाया रहेगा, जबकि उत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी रहेगा. खासकर, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में 1 से 4 फरवरी के बीच भारी बर्फबारी की संभावना जताई गई है. वहीं, दक्षिण भारत के तमिलनाडु और केरल में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.  

जनवरी के अंत में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखने लगा है, जिससे उत्तर भारत समेत कई राज्यों में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. फरवरी की शुरुआत में पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में भी बारिश होने की संभावना जताई गई है.  

दिल्ली में छाएगा घना कोहरा, तापमान सामान्य से अधिक  

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में घने कोहरे का असर रहेगा. जनवरी के लिहाज से इस बार दिल्ली में ठंड कुछ कम महसूस की गई, क्योंकि न्यूनतम तापमान औसतन 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले आठ वर्षों में सबसे अधिक है.

कश्मीर-हिमाचल में बर्फबारी का दौर जारी  

जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में 30 जनवरी से 5 फरवरी के बीच रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बर्फबारी हो सकती है. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी 1 से 4 फरवरी तक बर्फबारी और बारिश की संभावना है.

पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में बारिश के आसार  

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, 1 से 4 फरवरी के बीच पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं, पूर्वी राजस्थान और विदर्भ क्षेत्र में 2 से 4 फरवरी के बीच हल्की बारिश हो सकती है.  

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी बदलेगा मौसम  

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 3 और 4 फरवरी को हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है. इन राज्यों में ठंडी हवाएं चलने के कारण तापमान में गिरावट आ सकती है.  

दक्षिण भारत में भारी बारिश का अलर्ट  

दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में पूर्वी लहर के कारण नमी बढ़ेगी, जिससे तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में 2 फरवरी तक गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, केरल, दक्षिण तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.  

फरवरी में सामान्य से अधिक गर्मी और कम बारिश की आशंका  

मौसम विभाग के अनुसार, इस बार फरवरी में देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक तापमान दर्ज किया जा सकता है. जनवरी में अपेक्षाकृत गर्मी और शुष्क मौसम के बाद, फरवरी में भी बारिश औसत से कम रहने की संभावना है. दीर्घावधि औसत (1971-2020) 22.7 मिमी के मुकाबले इस बार केवल 81% वर्षा होने का अनुमान लगाया गया है.  

मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा, "पश्चिम-मध्य, प्रायद्वीपीय और उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ क्षेत्रों को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है."  

आने वाले समय में कैसा रहेगा मौसम का हाल

आने वाले दिनों में उत्तर और दक्षिण भारत के कई राज्यों में बारिश और बर्फबारी का असर दिख सकता है. दिल्ली में घने कोहरे और उत्तर भारत में ठंडी हवाओं का प्रभाव रहेगा. मौसम विभाग ने फरवरी में अधिक गर्मी और कम बारिश की आशंका जताई है, जिससे शुष्क मौसम बना रह सकता है.  

calender
01 February 2025, 06:30 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो