मौसम ने बदली करवट! दिल्ली का गिरा तापमान, पहाड़ों पर बर्फबारी का अलर्ट, जानिए अन्य राज्यों का हाल

Weather Today: दिल्ली यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड देखने को मिल रही है. तापमान गिरने से सुबह शाम अब दिन में भी ठंड लगने लगी है. वहीं मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने की संभावना जताई है. वहीं तमिलनाडु चक्रवाती तूफान फेंगल के प्रभाव के कारण चेन्नई शहर के मौसम में बदलाव देखने को मिला है.  

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Weather Today:  दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के अन्य राज्यों में ठंड ने दस्तक दे दी है. तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. सुबह और शाम के अलावा अब दिन के समय भी ठंड का एहसास होने लगा है. शुक्रवार को इस सीजन का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.

देश के उत्तरी हिस्से में ठंड का असर बढ़ रहा है, जबकि दक्षिण भारत में चक्रवात और बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में ठंड के चलते लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

आज कैसा रहेगा मौसम

शनिवार सुबह हल्का कोहरा और स्मॉग छाया रहने की संभावना है. आज अधिकतम तापमान: 26.4 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है वहीं  न्यूनतम तापमान: 9.5 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं दिन में आसमान साफ रहेगा.आईएमडी के अनुसार फेंगल आज दोपहर उत्तर तमिलनाडु-पुडुचेरी तटों को पार करेगा.

हिमाचल और कश्मीर में बर्फबारी का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बर्फबारी की संभावना है. कश्मीर के पहलगाम, गुलमर्ग और सोनमर्ग में 1 से 3 दिसंबर तक भारी बर्फबारी हो सकती है. हिमाचल के लाहौल-स्पीति, चंबा और कांगड़ा जिलों में भी बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है.  

दिल्ली का AQI 'बेहद खराब' श्रेणी में

दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में सुधार नहीं हो रहा है. शुक्रवार को दिल्ली का AQI 332 दर्ज किया गया, जो 'बेहद खराब' श्रेणी में आता है.

-आनंद विहार: 393  

- अशोक विहार: 356  

- जहांगीरपुरी: 381  

तमिलनाडु में फेंगल चक्रवात का प्रभाव

चक्रवाती तूफान फेंगल आज दोपहर तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों को पार करेगा. इसके कारण तमिलनाडु के कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.चेन्नई और आसपास के क्षेत्रों में मौसम में बदलाव देखा गया है. समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं. तटीय इलाकों में प्रशासन ने एहतियातन स्कूल

calender
30 November 2024, 07:21 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो