रजाई-स्वेटर के साथ रहें तैयार! दिल्ली में पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड, जाने अन्य राज्यों का हाल

Today Weather News: हर साल अक्टूबर के अंत और नवंबर की शुरुआत तक ठंड का असर दिखने लगता था, लेकिन इस बार ठंड का इंतजार लंबा हो गया है. इस बीच मौसम विभाग ने कहा है कि अगले हफ्ते की आखिरी में जम्मू-कश्मीर और पंजाब के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. इससे दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में ठंडक बढ़ सकती है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Today's Weather Updates: हर साल अक्टूबर के अंत और नवंबर की शुरुआत तक ठंड का असर दिखने लगता था, लेकिन इस बार ठंड का इंतजार लंबा हो गया है. हालांकि अब उत्तर भारत में सर्दी ने दस्तक दे दी है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में ठंड का असर धीरे-धीरे महसूस हो रहा है. सुबह-शाम हल्की ठंड के साथ कोहरे का असर भी दिखने लगा है. इस बीच, मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में ठंड बढ़ने की संभावना जताई है. विशेषज्ञों का कहना है कि अगले कुछ हफ्तों में ठंड तेजी से बढ़ सकती है.

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, इस बार ठंड आने में देरी का मुख्य कारण पश्चिमी विक्षोभ की गतिविधियों में कमी है. इस बार तापमान में गिरावट इतनी तेज नहीं हुई, जिस कारण अब तक सर्दी का असर नहीं दिखा. दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ उत्तर भारत के कई हिस्सों में अभी दिन के समय में हल्की गर्माहट बनी रहती है और सिर्फ सुबह-शाम हल्का ठंडापन महसूस होता है.

दिल्ली में कोहरे और स्मॉग का असर  

शनिवार की सुबह दिल्ली में इस सीजन की सबसे ठंडी सुबह रही. इसके साथ ही दिल्ली के कई हिस्सों में स्मॉग और कोहरे की मोटी परत छाई रही, जिससे लोगों को दृश्यता में परेशानी हुई. रविवार को दिल्ली में मध्यम से घना कोहरा रहने की संभावना है, और इसके चलते मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. आने वाले दो दिनों में दिल्ली का न्यूनतम तापमान घटकर 13 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

उत्तर प्रदेश में कोहरे का अलर्ट  

उत्तर प्रदेश में भी कई जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. अलीगढ़, बरेली, मुरादाबाद, मऊ और सीतापुर जैसे जिलों में सुबह और रात के समय कोहरा छाने की संभावना है. साथ ही, 18 नवंबर के बाद से ठंड और अधिक बढ़ने की उम्मीद है. विशेषज्ञों ने लोगों को ठंड से बचने की सलाह दी है, खासकर बच्चों और बुजुर्गों का ध्यान रखने का सुझाव दिया गया है.

केरल में बारिश का अलर्ट  

दक्षिण भारत के केरल में बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने अलाप्पुझा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथनमथिट्टा और त्रिशूर जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. यहां पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 

पाकिस्तान में धुंध और प्रदूषण का असर  

पड़ोसी देश पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में घनी धुंध और प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच चुका है. प्रदूषण के कारण स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं में इजाफा हुआ है. वहां की जनता को सांस लेने में दिक्कत, आंख और हृदय रोग जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. धुंध का सबसे ज्यादा असर बच्चों और बुजुर्गों पर देखने को मिल रहा है.

calender
17 November 2024, 06:52 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो