Tomato Price: अब चार गुना तक सस्ते हो सकते हैं टमाटर, नेपाल से बड़ी मात्रा में होगी सप्लाई
अब तक 200 से 300 रुपए किलो के भाव से मिलने वाले टमाटर अब तीन से चार गुना तक सस्ते हो सकते हैं.
Tomato Price: टमाटर की मंहगाई से परेशान जनता को जल्द ही राहत मिलने के आसार हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टमाटर की आपूर्ति करने के लिए नेपाल से टमाटर की बड़ी खेप मंगाई गई है. बताया जा रहा है कि नेपाल से भारत आ रहे करीब पांच टन टमाटर इस समय रास्ते में हैं. इन टमाटरों के भारतीय बाजार में उतरने से मार्केट में टमाटर की कीमतों में गिरावट आ जाएगी.
बताया जा रहा है कि अब तक 200 से 300 रुपए किलो के भाव से मिलने वाले टमाटर अब तीन से चार गुना तक सस्ते हो सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये टमाटर गुरुवार को उत्तर प्रदेश के बाजारों में आ जाएंगे जिनकी बिक्री 50 रुपए किलो के रियायती भाव पर की जाएगी.
एनसीसीएफ यानी भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता संघ मर्यादित की मानें तो नेपाल से कुल 10 टन टमाटरों के आयात की योजना है. आयात के साथ ही केंद्र सरकार टमाटर की घरेलू खरीद भी कर रही है. सरकार उपभोक्ताओं को कम दामों पर टमाटर उपलब्ध करा रही है.
नेपाल से जो टमाटर आ रहा है उसकी ज्यादातर बिक्री उत्तर प्रदेश में ही की जाएगी. इसके पीछे कारण ये है कि टमाटरों को ज्यादा समय तक स्टोर करके नहीं रखा जा सकता है. इसलिए बाकी हिस्सों में नेपाल से आने वाले टमाटरों की बिक्री करना मुश्किल है.