सस्ते हुए टमाटर, दामों को लेकर सरकार ने दिया बड़ा अपडेट

Tomato Price: देशभर में टमाटर सस्ते हुए हैं. सरकार ने इसकी कीमतों को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. पिछले महीने की तुलना में टमाटर के दामों में 22.4% की गिरावट दर्ज की गई है. इससे उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Tomato Price: देश में टमाटर की कीमतों में बड़ी राहत मिली है. उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने जानकारी दी है कि बेहतर सप्लाई के कारण टमाटर के दाम में पिछले महीने की तुलना में 22.4% की गिरावट दर्ज की गई है. 14 नवंबर को टमाटर का औसत रिटेल प्राइस 52.35 रुपये प्रति किलो रहा, जो 14 अक्टूबर को 67.50 रुपये प्रति किलो था.

सरकार के अनुसार, प्रमुख उत्पादक क्षेत्रों से मौसमी आपूर्ति और अनुकूल मौसम ने कीमतों को नियंत्रित करने में अहम भूमिका निभाई है. वहीं, दिल्ली की आजादपुर मंडी समेत कई प्रमुख बाजारों में टमाटर की होलसेल कीमत में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है.

टमाटर की कीमतों में गिरावट

मंत्रालय के अनुसार, दिल्ली की आजादपुर मंडी में टमाटर की होलसेल कीमत 50% तक घटकर 5,883 रुपये प्रति क्विंटल से 2,969 रुपये प्रति क्विंटल हो गई. महाराष्ट्र के पिंपलगांव, आंध्र प्रदेश के मदनपल्ले और कर्नाटक के कोलार जैसे प्रमुख बाजारों में भी कीमतों में गिरावट देखने को मिली है.

क्यों सस्ते हुए टमाटर?

सरकार ने बताया कि महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और गुजरात से मौसमी सप्लाई के चलते टमाटर की आवक बढ़ी है, जिससे देश भर में सप्लाई की कमी पूरी हो गई. इसके साथ ही अनुकूल मौसम ने फसल की बढ़ोतरी और सप्लाई चेन के सुचारू संचालन को सुनिश्चित किया है.

टमाटर उत्पादन में वृद्धि 

2023-24 के लिए देश का टमाटर उत्पादन 4% बढ़कर 213.20 लाख टन होने का अनुमान है. टमाटर की खेती पूरे साल होती है, लेकिन उत्पादन अलग-अलग क्षेत्रों में मौसम के अनुसार बदलता रहता है.

अक्टूबर में कीमतें क्यों बढ़ीं?

मंत्रालय के अनुसार, अक्टूबर 2024 के दौरान आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में भारी बारिश के कारण उत्पादन में कमी आई थी, जिससे कीमतें बढ़ गई थीं. हालांकि, अक्टूबर-नवंबर की बुवाई और नियमित कटाई के कारण अब कीमतें नियंत्रित हो गई हैं.

calender
17 November 2024, 10:54 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो