score Card

टॉप लश्कर कमांडर अल्ताफ लाली ढेर, बांदीपोरा मुठभेड़ में सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी

Top LeT commander killed: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शुक्रवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर अल्ताफ लाली मारा गया. यह कार्रवाई हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले से जुड़े आतंकियों की तलाश के तहत की गई.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Top LeT commander killed: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सुरक्षा बलों को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. टॉप लश्कर-ए-तैयबा (LeT) कमांडर अल्ताफ लाली को शुक्रवार सुबह एक मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया. यह कार्रवाई उस अभियान का हिस्सा थी, जिसके तहत सुरक्षा एजेंसियां 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शामिल आतंकियों की तलाश कर रही हैं. इस हमले में 26 लोगों की जान गई थी.

सुरक्षा एजेंसियों को इस बात की पुख्ता जानकारी मिली थी कि बांदीपोरा क्षेत्र में कुछ आतंकवादी छिपे हुए हैं. इसके बाद सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की एक संयुक्त टीम ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया. इसी दौरान आतंकियों से मुठभेड़ हुई, जिसमें अल्ताफ लाली मारा गया.

खुफिया इनपुट पर शुरू हुआ अभियान

शुक्रवार सुबह सुरक्षा बलों को आतंकवादियों की मौजूदगी की सटीक जानकारी मिली. इसके बाद भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बांदीपोरा में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया. तलाशी के दौरान जब आतंकियों से संपर्क हुआ, तो मुठभेड़ शुरू हो गई.

सूत्रों के अनुसार, मुठभेड़ की शुरुआत में सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक आतंकी के घायल होने की सूचना मिली थी. बाद में पुष्टि हुई कि मारा गया आतंकी लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष कमांडर अल्ताफ लाली था.

इस मुठभेड़ में एक वरिष्ठ अधिकारी की निजी सुरक्षा टीम से जुड़े दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. उन्हें तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

पहलगाम हमले से था जुड़ा

अल्ताफ लल्ली को 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले से जोड़ा जा रहा है, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान गई थी. सुरक्षा एजेंसियां इस हमले में शामिल सभी आतंकियों को ढूंढ निकालने के लिए लगातार अभियान चला रही हैं, और अल्ताफ की मौत को इस दिशा में एक बड़ी सफलता माना जा रहा है.

calender
25 April 2025, 11:27 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag