कुलगाम में सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता, बासित अहमद डार समेत तीन आतंकी ढेर

भारतीय सेना ने आज दक्षिण कश्मीर के कुलगाम के रेडवानी पाइन इलाके में आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन कर रही है.रिपोर्ट के मुताबिक टॉप कमांडर बासित अहमद डेरा समेत तीन आतंकियों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

सोमवार सुबह कश्मीर के कुलगाम के रेडवानी इलाके में तलाशी अभियान के साथ सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ शुरू हो गई है जो फिलहाल जारी है. सूत्रों के मुताबिक भारतीय सुरक्षाबलों ने लश्कर के टॉप कमांडर बासित अहमद डेरा समेत तीन आतंकियों को घेर लिया है. जम्मू कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला हुआ है.

बता दें कि ये वही बासित अहमद है जिसे पकड़ने के लिए एनआईए ने काफी समय पहले 10 लाख रुपये का नकद  इनाम घोषित कर चुकी है. रिपोर्ट के मुताबिक बासित अक्टूबर में हुई नागरिक हत्याओं का मास्टरमाइंड रहा है जो कब से फरार है

कौन है लश्कर के टॉप कमांडर बासित अहमद

लश्कर के टॉप कमांडर बासित अहमद रेडवानी के कुलगाम का निवासी है जो अक्टूबर में हुई नागरिक हत्याओं का मास्टर माइंड है. बासित काफी समय से लापता है जिसे ढूंढने के लिए एनआईए ने 10 लाख रुपये नकद रुपये का इनाम घोषित किया है. बासित अहमद डार ने मारे गए टीआरएफ कमांडर अब्बास शेख के आदेश पर हत्या का सिलसिला शुरू किया था. भारतीय सेना द्वारा अब्बास के मार गिराए जाने के बाद बासिल ने खुद को टीआरएफ का प्रमुख घोषित कर दिया.

4 मई को वायुसेना के काफिला पर आतंकियों ने किया था हमला

आपको बता दें कि,  4 मई को शाम के समय जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के सनाई टॉप इलाके में आतंकवादियों ने भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के काफिले पर हमला किया था. इस दौरान आतंकियों ने लगभग 200 गोलियां पहाड़ के ऊपर से चलाई थी जिसमें एक सैनिक की मौत हो गई और चार घायल हो गए. सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि आतंकवादियों ने सड़क के ऊपर पहाड़ियों पर घात लगाकर सेना के काफिले पर गोलीबारी की. इसी मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ तलासी अभियानी चलाया है.

calender
07 May 2024, 10:34 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो