दिल्ली में जहरीली हवा का कहर जारी, AQI 400 के पार, न्यूनतम तापमान 8°C दर्ज

Delhi Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर में ग्रेप-4 पाबंदियों के बावजूद वायु प्रदूषण नियंत्रण में नहीं आ रहा है. शनिवार को थोड़ी राहत मिलने के बाद, रविवार सुबह कई इलाकों का एक्यूआई फिर 400 के पार पहुंच गया, जिसमें आनंद विहार का 427 रहा.

calender

Delhi Weather AQI Update: दिल्ली-एनसीआर में ग्रेप-4 की पाबंदियों के बावजूद वायु प्रदूषण पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है. रविवार सुबह कई इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है. आनंद विहार में AQI 427, अशोक विहार में 430 और जहांगीरपुरी में 441 रिकॉर्ड किया गया.

दिल्ली-एनसीआर के इलाकों का AQI

सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के अन्य इलाकों का AQI भी गंभीर श्रेणी में है.

स्थान  AQI श्रेणी
आनंद विहार 427 गंभीर
अशोक विहार 430  गंभीर
जहांगीरपुरी  441 गंभीर
द्वारका सेक्टर-8    429  गंभीर
रोहिणी  426 गंभीर
नरेला 374  बहुत खराब
इंदिरापुरम, गाजियाबाद 348 बहुत खराब
वसुंधरा, गाजियाबाद 282     खराब

ठंड और कोहरे ने बढ़ाई परेशानी

वहीं आपको बता दें कि रविवार सुबह दिल्ली के कुछ हिस्सों में कोहरा छाया रहा, जिससे वायु प्रदूषण का असर और बढ़ गया. न्यूनतम तापमान गिरकर 8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. इससे पहले शनिवार को 24 घंटे का औसत AQI 370 दर्ज किया गया था, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है.

प्रदूषण नियंत्रण के लिए उठाए गए कदम

बता दें कि वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने दिल्ली-एनसीआर में ग्रेप-4 की पाबंदियां लागू की हैं. हालांकि, इन कदमों के बावजूद वायु गुणवत्ता में सुधार नहीं हो पा रहा है. विशेषज्ञों का कहना है कि बढ़ता प्रदूषण स्वास्थ्य पर गंभीर असर डाल सकता है. First Updated : Sunday, 22 December 2024