हरिद्वार में दर्दनाक हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार; चार की मौत
Haridwar Accident: हरिद्वार हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. दिल्ली हाईवे पर देर रात हुए सड़क हादसे में चार यात्रियों की मौत हो गई जबकि एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका एम्स में इलाज चल रहा है.
Haridwar Accident: हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें हरियाणा के रेवाड़ी जिले के चार यात्रियों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा बहादराबाद थाना क्षेत्र के शनि देव मंदिर के पास हुआ. बता दें कि रुड़की की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी. इस भयानक दुर्घटना में मौके पर ही चार लोगों ने दम तोड़ दिया. घायल यात्री को तुरंत एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
मृतकों और घायल की पहचान
आपको बता दें कि बहादराबाद थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने बताया कि मृतकों की पहचान केहर सिंह (35), आदित्य (38), मनीष (36), और प्रकाश (40) के रूप में हुई है. वहीं, घायल यात्री का नाम महिपाल (40) है, जो ग्राम लिसाड़ी, थाना सदर, रेवाड़ी का निवासी है.
ट्रक चालक की तलाश जारी
ट्रक चालक फजलुर्रहमान, निवासी सहारनपुर, सीमेंट के बैग लेकर ढालवाला जा रहा था. वह बीच रास्ते टॉयलेट के लिए रुका था. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश जारी है.