score Card

नूंह में दर्दनाक हादसा: एक्सप्रेसवे पर सफाई करते 10 कर्मचारियों को गाड़ी ने कुचला, 6 की मौत

हरियाणा के नूंह जिले में तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने सफाई कार्य में जुटे कर्मचारियों को टक्कर मार दी. इस भीषण हादसे में 6 सफाई कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

हरियाणा के नूंह जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. शनिवार सुबह करीब 10 बजे फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र के इब्राहिम बास गांव के पास यह हादसा हुआ. हादसे में 6 सफाई कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

सुबह सफाई कर्मचारी एक्सप्रेसवे पर साफ-सफाई का काम कर रहे थे. तभी एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर अफरा-तफरी मच गई. लोग मदद के लिए दौड़े, लेकिन तब तक 6 लोगों की जान जा चुकी थी. बाकी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया.

चश्मदीदों का बयान

हादसे के गवाहों ने बताया कि अचानक एक जोरदार आवाज आई और देखा कि पिकअप ने सफाई कर्मचारियों को टक्कर मार दी. लोग मदद के लिए चिल्ला रहे थे. पुलिस और एंबुलेंस को तुरंत सूचना दी गई. कुछ ही देर में सड़क पर भारी भीड़ जमा हो गई. पुलिस और एक्सप्रेसवे की टीमें भी मौके पर पहुंचीं.

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

मारे गए सफाई कर्मचारियों के शवों को सामान्य अस्पताल भेजा गया है. फिलहाल उनकी पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने बताया कि पिकअप ड्राइवर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

जांच जारी है

हादसे की जांच की जा रही है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों की मदद से यह जानने की कोशिश कर रही है कि हादसा कैसे हुआ. प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर यातायात को नियंत्रित किया और सड़क को खाली कराया.

calender
26 April 2025, 12:45 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag