ओडिशा में हुआ दर्दनाक हादसा, 8 की मौत, 7 घायल

ओडिशा में सुबह पांच बजे एक ऐसा सड़क हादसा हो गया जिसमें अब तक आठ लोगों की मौत हो गई

JBT Desk
JBT Desk

हाइलाइट

  • चालक की लापरवाही के वजह से ऑडिशा में 8 लोगों ने गंवाई अपनी जान

ओडिशा में आज सुबह लगभग पांच बजे सड़क हादसा हो गया जिसमें कि अभी तक आठ लोगों की मौत हो गई है. वहीं सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को कटक रेफर कर दिया गया है. दुर्घटना कि वजह बताई जा रही है कि वैन सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा जाने से हुई. गाड़ी का चालक मौके से फरार हो गया है. यह दुर्घटना केंदुझर जिले में NH20 बालीजोड़ी के पास हुआ.

मां तारिणी के दर्शन के लिए जा रहे थे सभी

मिलीजानकारी के मुताबिक दो परिवार के सदस्‍य मां तारिणी के दर्शन के लिए खुशी-खुशी घर से निकले थे, लेकिन यह खुशी एक ही पल में मातम में बदल गई. यह दुर्घटना तारिणी मंदिर से तीन किलोमीटर की दूरी पर ही हुआ. 
बता दें कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, दिगपहांडी इलाके के रहने वाले हैं मृतक. 

चालक के वजह से हुई दुर्घटना
मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि दुर्घटना चालक के वजह से हुई वहीँ चालक मौके से फरार हो गया है. दुर्घटना के दौरान में पीछे की सीट पर बैठे जगदीश गौड़ बच गए. उन्होंने बतया कि 17 लोग गाड़ी में थे. उनके परिवार के लोगों ने बताया कि  उनके मामा  का परिवार पड़ोस में रहने वाले कुछ लोग घटगाँव  आए हुए थे. लकभग सभी रात के 8:30 बजे वे घर से निकले थे. और सुबह 5 बजे के आसपास ये हादसा हो गया. घायलों को आनंदपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

calender
01 December 2023, 10:53 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो