प्रतापगढ़ में दिल दहला देने वाला हादसा – तेज रफ्तार डंपर ने कार को मारी जोरदार टक्कर, 5 की मौत!

लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर तेज रफ्तार डंपर ने कार और राहगीरों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद हाईवे पर अफरातफरी मच गई गुस्साए लोगों ने डंपर चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. आखिर क्या थी इस हादसे की असली वजह? पढ़ें पूरी खबर!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Tragic Accident in Pratapgarh: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में मंगलवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर हुआ जहां एक अनियंत्रित डंपर ने कार को टक्कर मार दी और फिर राहगीरों और बाइक सवारों को कुचलता हुआ पेड़ से जा टकराया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने डंपर चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

कैसे हुआ हादसा?

प्रतापगढ़ के रानीगंज थाना क्षेत्र में मुंगरा बादशाहपुर की ओर से आ रहा एक तेज रफ्तार डंपर लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर बेकाबू हो गया. पहले इसने एक कार को जोरदार टक्कर मारी फिर वहां से भागने की कोशिश में राहगीरों और एक बाइक सवार को रौंद दिया. आखिर में यह पावर हाउस के पास एक बड़े पेड़ से टकराकर रुक गया.

हादसे में जान गंवाने वाले लोग

इस दर्दनाक हादसे में फाइनेंसकर्मी सुंदरम पांडेय (26) और उनके साथी रामबाबू (30) की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, नीरज सरोज (23), विजय सरोज (25) और विशाल गौतम (25) ने प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

घायल अस्पताल में भर्ती

इस दुर्घटना में कार सवार राधेश्याम यादव (50) और उनकी बेटी आरती यादव (25) गंभीर रूप से घायल हुए हैं. दोनों का इलाज प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में चल रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

डंपर चालक पुलिस की हिरासत में

घटना के तुरंत बाद गुस्साए लोगों ने डंपर चालक को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और हादसे को लेकर कानूनी कार्रवाई जारी है.

पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार

पुलिस के मुताबिक, मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. दो शवों का पोस्टमार्टम प्रतापगढ़ में कराया जा रहा है, जबकि तीन मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम प्रयागराज में किया जा रहा है.

तेज रफ्तार और लापरवाही बनी काल

यह दर्दनाक हादसा एक बार फिर से यह साबित करता है कि तेज रफ्तार और लापरवाही कितनी घातक हो सकती है. आए दिन हाईवे पर हो रहे हादसे लोगों की जान ले रहे हैं. प्रशासन और ट्रैफिक विभाग को इस पर सख्ती से कदम उठाने की जरूरत है, ताकि ऐसे हादसों पर रोक लगाई जा सके.

calender
26 March 2025, 08:30 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो