Mumbai: 'गेटवे ऑफ इंडिया के पास हुआ भयानक हादसा, लेकिन क्या था असल कारण? जानिए पूरी कहानी!'
मुंबई में बुधवार को एक बड़ा हादसा हुआ, जब भारतीय नौसेना के जहाज से एक नाव टकराई और वह पलट गई. इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि 99 लोगों को सुरक्षित निकाला गया. घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है, जिसमें नौसेना और तटरक्षक दल की टीमें जुटी हुई हैं. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मृतकों के परिवारों को मदद देने का ऐलान किया है. पूरी जानकारी के लिए पढ़ें हमारी रिपोर्ट!
Tragic Boat Accident in Mumbai: मुंबई के समुद्र तट के पास बुधवार (18 दिसंबर) को एक बड़ा हादसा हुआ, जब भारतीय नौसेना के जहाज से एक पैसेंजर नाव टकराई. इस दुर्घटना में 13 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. यह हादसा गेटवे ऑफ इंडिया के पास हुआ, जहां से एक नाव एलीफेंटा जा रही थी. भारतीय नौसेना ने बयान जारी करते हुए कहा कि मुंबई हार्बर में इंजन की खराबी के कारण भारतीय नौसेना के जहाज ने नियंत्रण खो दिया. यह जहाज एक पैसेंजर नौका से टकरा गया, जो बाद में पलट गई. हादसे के बाद तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया, जिसमें नौसेना के 4 हेलीकॉप्टर, 11 विमान और तटरक्षक दल की नावें शामिल थीं.
Breaking 🎥: मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया के करीब भारतीय नौसेना की एक अंडर-ट्रायल स्पीड बोट ने खोया नियंत्रण और जाकर एक फेरी से टकरा गई। घटना में एक नौसैनिक और बोट बनाने वाली कंपनी के दो अधिकारियों समते कुल 13 लोगों की जान चली गई। 99 लोगों को बचा लिया गया। सर्च एंड रेस्क्यू जारी। pic.twitter.com/7Exb6TekfV
— Final Assault (@FinalAssault23) December 18, 2024
56 लोग हुए रेस्क्यू, अस्पताल भेजे गए
नाव के पलटने के बाद 99 लोगों को बचाया गया. इनमें से 56 लोगों को जेएनपीटी अस्पताल, 9 को नेवी डॉकयार्ड अस्पताल और अन्य को विभिन्न अस्पतालों में भेजा गया, घायलों का इलाज फिलहाल जारी है. अधिकारियों के मुताबिक, हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है.
Today afternoon, an #IndianNavy craft lost control while undertaking engine trials in Mumbai Harbour due to engine malfunction. As a result, the boat collided with a passenger ferry which subsequently capsized.
13 fatalities have been reported so far. Survivors rescued from the…
— SpokespersonNavy (@indiannavy) December 18, 2024
मुख्यमंत्री ने जताया शोक, मदद का ऐलान किया
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस हादसे पर दुख जताया और मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की. उन्होंने ट्विटर पर इस हादसे की जानकारी दी और बताया कि राहत और बचाव कार्य के लिए नौसेना, तटरक्षक और पुलिस की टीमों को भेजा गया है.
एलिफंटाकडे जाणाऱ्या नीलकमल या बोटीचा अपघात घडल्याचे वृत्त प्राप्त झाले. नौदल, कोस्टगार्ड, पोर्ट, पोलिस पथकच्या बोटी तातडीने मदतीसाठी रवाना करण्यात आल्या आहेत. जिल्हा आणि पोलिस प्रशासनाशी सातत्याने आम्ही संपर्कात असून, सुदैवाने बहुसंख्य नागरिकांना वाचविण्यात आले आहे. तथापि अजूनही…
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) December 18, 2024
अभी भी जारी है बचाव कार्य
फडणवीस ने कहा, "सौभाग्य से अधिकांश नागरिकों को बचा लिया गया है. हालांकि, बचाव कार्य अभी भी जारी है." उन्होंने जिला प्रशासन से राहत कार्य को तेज करने के आदेश दिए हैं. यह हादसा मुंबई के तटीय इलाके में बड़ा संकट लेकर आया, लेकिन राहत की बात ये है कि अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रभावितों को बचाया. अब देखना होगा कि इस हादसे के बाद और क्या कदम उठाए जाते हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.