Kerala Palakkad: केरल के पलक्कड़ के पास एक दुखद हादसा हुआ, जिसमें तमिलनाडु के चार मजदूरों की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई. ये मजदूर रेलवे ट्रैक की सफाई कर रहे थे जब यह घटना घटी. हादसा शोरानूर में भरतपुझा नदी पर बने रेलवे फ्लाईओवर पर हुआ. मृतकों की पहचान वल्ली, रानी, लक्ष्मणन और एक अज्ञात व्यक्ति के रूप में हुई है. इनमें से दो महिलाएं थीं.
पुलिस के अनुसार, दिल्ली-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस ट्रेन शनिवार दोपहर 3:05 बजे शोरानूर पुल के पास से गुजर रही थी. तभी ट्रेन ने दंडवला में सफाई कर रहे चार मजदूरों को टक्कर मार दी.
हादसे के समय ये मजदूर ट्रैक से कचरा साफ कर रहे थे और शायद उन्हें आती हुई ट्रेन का पता नहीं चला. टक्कर लगने के बाद तीन शव घटनास्थल से मिले, जबकि एक शव भरतपुझा नदी में बहने की सूचना है. पुलिस उस शव को ढूंढने की कोशिश कर रही है.
रेलवे पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसा तेज रफ्तार ट्रेन के कारण हुआ, क्योंकि वहां कोई ट्रेन नहीं रुकी थी. सभी मृतक संविदा कर्मी थे. इस घटना के बाद तमिलनाडु सरकार ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई है. First Updated : Saturday, 02 November 2024