Train-Flights Delayed To Fog : उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कोहरे की वजह से दिन के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. शीतलहर और कोहरे की वजह से लोगों को घर से बाहर निकलने में परेशानी हो रही है. कोहरे के चलते उड़ानें और ट्रेन संचालन बाधित रहा. वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें अपने निर्धारित समय से 20 घंटे देरी से चल रही हैं. मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों में बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ का असर अगले कुछ दिनों तक और देखने को मिलेगा.
कोहरे की वजह जीरो विजिबिलिटी की स्थिति देखने को मिल रही है. वंदे भारत, शताब्दी, राजधानी, हमसफर सहित करीब 150 ट्रेनें घंटों लेट चल रही हैं. कई ट्रेनें तो 10 से 20 घंटे तक देर से दिल्ली पहुंच रही हैं. वाराणसी-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस (22436) ट्रेन गुरुवार को 20.31 घंटे की देरी से दिल्ली पहुंची थी. वहीं शुक्रवार को भोपाल वंदे भारत एक्सप्रेस दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन से 17.20 घंटे की देरी से रवाना हुई. वहीं पटना में राजधानी एक्सप्रेस 11 घंटे और संपूर्ण क्रांति 15 घंटे देर से पहुंची.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के IGI एयरपोर्ट के पास सुबह में साढे तीन घंटे घना कोहरा रहा और विबिबिलिटी 150 मीटर रही. जिसका असर उड़ानों पर देखने को मिला. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से सुबह के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई. दिल्ली में शुक्रवार का दिन इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा. यूपी के कई दिलों में कोहरा पसरा हुआ है इससे गलन बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है. First Updated : Saturday, 30 December 2023