Train Fire: गुजरात में हमसफर एक्सप्रेस में लगी आग, जनरेटर बोगी से निकलता दिखा धुएं का गुबार 

शनिवार को गुजरात में हमसफर एकस्प्रेस के जनरेटर बोगी में आग लग गई. बताया जा रहा है कि वलसाड के छीपवाड में हमसफर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में यह हादसा हुआ है.

calender

Train Fire: शनिवार को गुजरात में हमसफर एकस्प्रेस के जनरेटर बोगी में आग लग गई. बताया जा रहा है कि वलसाड के छीपवाड में हमसफर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में यह हादसा हुआ है. जब लोगों ने जनरेटर बोगी को धू-धू करते देखा तो भगदड़ मच गई. जनरेटर में आग लगने के बाद उसने पूरी बोगी को चपेट में ले लिया. सूचना मिलते ही ट्रेन को रोका गया और यात्रियों को ट्रेन से उतरने के लिए कहा गया. 

First Updated : Saturday, 23 September 2023