Mandu Travel: सर्दीयों का मौसम में सबता प्लान घूमने का बन जाता है. लेकिन आधा समय ये सोच कर लग जाता है. की कहां जाया जाए. आपको बता दें, मध्य प्रदेश के बाचों- बीच मांडू . ये जगह काफी पुरानी है. यहां आपको बहुत सी जगह खूबसूरत देखने को मिलेगी. ये इंदौक से लगभग 100 किमी दूर है. ये एक बहुत ही शांत जगह है. अगर आपको शहर की भीड़- भाड़ जगह से दूर जाना तो ये जगह बेस्ट रहेगी. बता दें, मांडू को बसाने का श्रेय परमार राजाओं को जाता है. इसलिए यहां आपको महल, गुफाएं देखने को मिलेंगे. आइये आपको बताते है मांडू में कहां-कहां घूम सकते हैं.
हिंडोला महल का शेप 'टी' शेप में बनाया गया है. ये महल ऊपर से बंद नहीं बल्कि खुला हुआ है. इस महल की दीवारें और यहां की दीवारें 77 डिग्री में झुकी हुईं हैं. ये महल बेहद खूबसूरत है.
होशांग शाह का मकबरा संगमरमर से बना हुआ है. इस मकबरे को 15वीं शताब्दी में बनवाया गया था. इस मकबरे को मकबरा अफगान की शानदार कला का नायाब नमूना है.
बाग गुफाएं जो की बहुत खूबसूरत जगहें हैं. जहां फैमिली या दोस्तों के साथ आ सकते हैं. इसका नाम बाघानी नदी के नाम पर पड़ा है. यहां पर बुद्ध भगवान की मूर्तियों को देख सकते हैं. इन मूर्तियों को चौथी और छठवीं सदी के बीच में पत्थरों को काटकर बनाया गया था. इन्हें देखना बिल्कुल मिस न करें
जहाज महल का नाम जहाज है, इसका निर्माण मांडू के सुल्तान ग्यासुद्दीन खिलजी ने करवाया था. इस महल में 15,000 स्त्रियों के रहने के लिए जगह है. साथ ही महल में दो तरफ तालाब है, जो इसकी खूबसूरती बढ़ाने का काम करते हैं.