535 करोड़ कैश ले जा रहा ट्रक रास्ते में हुआ खराब, फोन कॉल से पुलिस स्टेशन में हड़कंप

पुलिस स्टेशन में आए एक फोन कॉल से हड़कंप मच गया. इस कॉल में पुलिस को बताया गया कि एक ट्रक में 535 करोड़ का कैश है और यह ट्रक रास्ते में खराब हो गया है, इसके लिए सुरक्षा चाहिए

Saurabh Dwivedi
Saurabh Dwivedi

पुलिस स्टेशन में आए एक फोन कॉल से हड़कंप मच गया. इस कॉल में पुलिस को बताया गया कि एक ट्रक में 535 करोड़ का कैश है और यह ट्रक रास्ते में खराब हो गया है, इसके लिए सुरक्षा चाहिए. अब आपके मन में तमाम सवाल उठ रहे होंगे कि इतना सारा कैश किसका है और इसे कहां ले जाया जा रहा था. ये मामला कहां का है.. ब्ला ब्ला ब्ला... तो ये सब कुछ हम आपको बताएंगे लेकिन उसके लिए आपको पूरा वीडियों अंत तक देखना होगा और अगर अभी तक आपने हमारे चैनल जनभावना टाइम्स को सब्सक्राइब नहीं किया है तो कर लीजिए..बैल आईकन को जरूर प्रेस कीजिए ताकि नए वीडियो से जुड़ा नोटिफिकेशन सबसे पहले आपके पास पहुंचेगा.

ये पूरा मामला बुधवार 17 मई का है जब पुलिस स्टेशन में पुलिस को एक कॉल आता है और ये बताया जाता है कि 535 करोड़ कैश ले जा रहा एक ट्रक रास्ते में खराब हो गया है और हमें उसके लिए सुरक्षा कि जरूरत है. इस फोन कॉल से पुलिस अधिकारी हैरान हो जाते हैं. इसके बाद पुलिस टीम तुरंत घटना स्थल पर पहुंचती है. तो मामला सहीं निकलता है. आपको बता दें की ये घटना तमिलनाडु के चेन्नई में हुई जहां विल्लुपुरम के रास्ते में सूचना मिलते ही तुरंत घटना स्थल पर क्रोमपेट पुलिस पहुंच जाती है. 

घटनास्थल में पहुंची पुलिस को बताई गई जगह पर खराब ट्रक मिलता है मामले की छानबीन करने पर पता चला की दो ट्रक चेन्नई से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का कैश लेकर जा रहे थे. इस बीच रास्ते में एक ट्रक का इंजन खराब हो गया. धीरे धीरे मौके पर लोगों की भीड़ जुटने लगी जिसके बाद तुरंत पुलिस ट्रक को नजदीक के एक परिसर में ले गई. जहां पर ट्रक के इंजन में आई खराबी को दूर करने के लिए एक मैकेनिक को बुलाया गया लेकिन ट्रक को ठीक नहीं किया जा सका इसके बाद पुलिस ने निर्णय लिया की इन ट्रकों वापस आरबीआई के पास भेज दिया जाए. जिसके बाद दूसरी गाड़ी की मदद से खराब ट्रक खींचकर आरबीआई के पास भेजने का फैसला किया.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो