बेलगावी में पटरी से उतरे मालगाड़ी के दो डिब्बे, हादसे में बाल-बाल बचे यात्री, मचा हड़कंप
कर्नाटक के बेलगावी में एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरने से हड़कंप मच गया, हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ. हादसे के कारण रेल सेवाएं प्रभावित हुई, लेकिन रेलवे ने त्वरित राहत कार्य शुरू कर दिया. रेलवे पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और तकनीकी खामी की आशंका जताई जा रही है.

कर्नाटक के बेलगावी में मंगलवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक मालगाड़ी के दो डिब्बे रेलवे स्टेशन में प्रवेश के दौरान पटरी से उतर गए. ये हादसा बेलगावी रेलवे स्टेशन के नजदीक कांग्रेस रोड स्थित मिलिट्री महादेव मंदिर के सामने हुआ. हालांकि राहत की बात ये रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
मालगाड़ी महाराष्ट्र के मिराज की ओर जा रही थी, तभी ये हादसा हुआ. दुर्घटना के कारण इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है. रेलवे प्रशासन ने तुरंत राहत कार्य शुरू कर दिया है और यात्रियों की सुविधा के लिए आवश्यक इंतज़ाम किए गए हैं.
हादसे के कारण मची हलचल
रेलवे सूत्रों के मुताबिक, घटना सुबह तब हुई जब मालगाड़ी स्टेशन में प्रवेश कर रही थी. दो डिब्बे अचानक पटरी से उतर गए जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. हालांकि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, जिससे बड़ी राहत माना जा रहा है.
दक्षिण पश्चिम रेलवे (SWR) ने जानकारी दी कि पटरी से उतरे डिब्बों को हटाने और ट्रैक की मरम्मत के लिए हुबली से दुर्घटना राहत ट्रेन को तुरंत मौके पर रवाना किया गया. रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचकर डिब्बों को दोबारा पटरी पर चढ़ाने में जुटे हैं.
वरिष्ठ अधिकारी की स्थिति पर नजर
SWR के महाप्रबंधक समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए हैं. रेलवे की ओर से कहा गया है कि रूट बहाली का कार्य तेजी से किया जा रहा है और ट्रेन सेवाओं में किसी भी प्रकार के बदलाव की सूचना जल्द जारी की जाएगी. हादसे के चलते प्रभावित यात्रियों के लिए बेलगावी और आसपास के स्टेशनों पर विशेष इंतज़ाम किए गए हैं. यात्रियों को सूचनाएं देने के साथ-साथ उन्हें आवश्यक सुविधाएं भी मुहैया कराई जा रही हैं ताकि किसी प्रकार की असुविधा ना हो.
हादसे पर रेलवे पुलिस ने शुरू की जांच
बेलगावी रेलवे पुलिस ने भी घटनास्थल का दौरा किया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है. प्रथम दृष्टया तकनीकी खामी की आशंका जताई जा रही है, लेकिन आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि जांच के बाद ही की जाएगी. बेलगावी में हुए इस हादसे ने एक बार फिर रेलवे सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. हालांकि प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से बड़ा नुकसान टल गया, लेकिन देखना होगा कि जांच में क्या निकल कर सामने आता है.