मुंबई के ताज होटल के सामने एक ही नंबर प्लेट की दो गाड़ियां खड़ी मिली हैं. एक गाड़ी के ड्राइवर ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस दोनों गाड़ियों को कोलाबा थाने लेकर गई है और अब आगे की जांच पड़ताल कर रही है. बता दें कि एक ही नंबर की दो कार मिलने से सुरक्षा-व्यवस्था पर सवाल उठने लगा, क्योंकि ताज होटल काफी संवेदनशील इलाके में स्थित है. ताज होटल हमेशा से सुरक्षा के लिहाज से काफी अलर्ट पर रहता है, ऐसे में इस तरह की घटना होना काफी चौंकाने वाला है.
जानकारी के मुताबिक, सोमवार की दोपहर करीब एक बजे इन दोनों गाड़ियों को मुंबई के ताज होटल के सामने खड़े देखा गया. उसके बाद ऑरिजिनल रजिस्ट्रेशन वाली गाड़ी के ड्राइवर ने इसकी शिकायत पुलिस से की. इस मामले में संज्ञान लेते हुए दोनों गाड़ियों को कोलाबा पुलिस स्टेशन लाया गया, जिसके बाद अब पुलिस जांच कर रही है कि आखिर दूसरी कार किसकी है, जिसे इस तरह ताज होटल के सामने खड़ा कर दिया गया.
क्या है पूरा मामला?
शुरुआती जांच में पता चला है कि एक कार चालक ने चालान से बचने के लिए अपनी कार की नंबर प्लेट बदल दी थी, लेकिन हैरानी की बात यह है कि असली नंबर प्लेट वाली कार भी होटल के अंदर ही खड़ी मिली. दोनों गाड़ियां मारुति सुजुकी की है. इनमें से एक गाड़ी तो आर्टिगा है, जिसका नंबर MH01EE2388 है. जबकि उसके पीछे खड़ी गाड़ी का भी यही सेम नंबर है. हालांकि ये पता नहीं चल रहा है कि दूसरी गाड़ी का कौन सा मॉडल है. असली कार के मालिक ने जब इस बात पर ध्यान दिया तो उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी.
कोलाबा पुलिस स्टेशन का मामला
मामला कोलाबा पुलिस स्टेशन का है. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है. पुलिस ने बताया कि हमने एक ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. सोशल मीडिया पर दोनों कारों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस तस्वीर में एक ही जैसी नंबर प्लेट के साथ एक ही कंपनी और मॉडल की दो गाड़ियां देखी जा सकती हैं. First Updated : Monday, 06 January 2025